जोधपुर की मंडोर कृषि उपज मंडी परिसर में स्थित एक दुकान के ऊपर किराए पर रहने वाले दो युवकों से पुलिस ने करीब साढ़े सात लाख रुपए के नकली नोट बरामद किए हैं। इसके अलावा पुलिस ने यहां से नकली नोट छापने का प्रिंटर, स्कैनर, कटर और नोट के लिए पेपर के पैकेट भी जब्त किए हैं। डीसीपी (ईस्ट) आलोक श्रीवास्तव ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से सूचना मिल रही थी कि मंडोर मंडी और आसपास के इलाकों में कुछ शातिर नकली नोट चला रहे हैं। इस पर डीएसटी प्रभारी श्यामसिंह की अगुवाई में टीम को इसकी छानबीन में लगाया गया। प्रारंभिक पड़ताल में सामने आया कि मंडी परिसर में ही एक दुकान के ऊपर रहने वाले दो शख्स नकली नोट चलाने में लिप्त है। इसके लिए पुलिस की साइबर विशेषज्ञों की टीम की मदद भी ली गई। आखिरकार, प्रारंभिक स्तर पर पुष्टि होने के बाद पुलिस की संयुक्त टीम ने उस ठिकाने पर दबिश दी। यहां से पुलिस ने मलतया नागौर के पांचौड़ी हाल मंडोर मंडी परिसर में रहने वाले श्रवण व्यास (28) पुत्र राजेंद्र व्यास और नागौर के ही भावंडा हाल मंडोर मंडी निवासी बाबूलाल प्रजापत (40) पुत्र हनुमानराम को नकली नोट छापने और इन्हें मार्केट में सप्लाई करने के आरोप में पकड़ा। पुलिस को तलाशी में यहां करीब साढ़े सात लाख रुपए के नकली नोट व अन्य सामग्री मिली। इस पर पुलिस ने नकली नोट और इन्हें छापने में प्रयुक्त उपकरण जब्त किए हैं। फिलहाल मौके पर कार्रवाई जारी है।