water phed 1744393542 llFg4m

जोधपुर शहर में 15 अप्रैल को पानी की सप्लाई नहीं होगी। विभाग ने गर्मी के मौसम को देखते हुए जल भंडारण और जोधपुर शहर के फिल्टर प्लांट, पंप हाउस, पाइप लाइनों का रख-रखाव और सफाई के लिए ये निर्णय लिया है। इससे ठीक एक सप्ताह पहले भी 8 अप्रैल को जलापूर्ति बंद रखी गई थी। जोधपुर शहर के कायलाना, चौपासनी व सुरपुरा फिल्टर हाउस से संबंधित सभी क्षेत्रों में 15 अप्रैल को होने वाली जलापूर्ति 16 को और 16 अप्रैल को होने वाली जलापूर्ति 17 अप्रैल को होगी। जलदाय विभाग नगर वृत जोधपुर के अधीक्षण अभियंता राजेंद्र मेहता ने बताया- झालामंड व तख्तसागर फिल्टर हाउस से जुड़े क्षेत्र सरस्वती नगर और कुड़ी भगतासनी हाउसिंग बोर्ड के विभिन्न सेक्टरों के साथ पाल बाइपास, शिल्पग्राम के आसपास क्षेत्रों में 15 अप्रैल को सुबह 10 बजे तक की जाने वाली जलापूर्ति सामान्य रुप से होगी। इन क्षेत्रों में 17 अप्रैल को होने वाली जलापूर्ति 18 अप्रैल को होगी।

By

Leave a Reply

You missed