Site icon Raj Daily News

ज्यादा टैरिफ की धमकी से सहमे निवेशक:चांदी ‌1.13 लाख रुपए किलो के रिकॉर्ड स्तर पर, साल की दूसरी बड़ी तेजी

अमेरिका की दूसरे देशों काे टैरिफ वार की चेतावनी के बाद शुक्रवार काे जयपुर में चांदी एक ही दिन में 3,500 रुपए बढ़कर 1,13,500 रुपए प्रति किलोग्राम के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई। यह चांदी में इस साल की दूसरी बड़ी तेजी है। इससे पहले 6 जून काे चांदी एक दिन में 4,000 रुपए किलो महंगी हुई थी। इस साल चांदी 28.39 फीसदी महंगी हाे चुकी है। 31 दिसंबर, 2024 काे जयपुर में चांदी के भाव 88,400 रुपए थे। बता दें, सुरक्षित निवेश के लिए मांग निकलने से अंतरराष्ट्रीय बाजार में चांदी 13 साल के उच्चतम स्तर यानी 38 डॉलर प्रति आउंस से ज्यादा है। इससे पहले 45 साल पहले जनवरी, 1980 में अंतरराष्ट्रीय बाजार में चांदी 50.36 डॉलर प्रति आउंस के उच्चतम स्तर तक पहुंची थी। इसलिए तेजी; बाजार विशेषज्ञों के अनुसार, अमेरिका दूसरे देशों के खिलाफ ट्रेड वार शुरू करने की धमकी दे रहा है। अमेरिका-रूस में तनाव बढ़ा है। इस कारण निवेशक जोखिम से बचने को सोना-चांदी खरीद रहे हैं। गोल्ड-सिल्वर रेशियो में सुधार चांदी में उछाल से गोल्ड-सिल्वर रेशियो सुधरकर 87.29 हाे गया। मतलब 10 ग्राम सोने और 872.9 ग्राम चांदी की एक कीमत हाे गई है। पिछले महीनों में गोल्ड-सिल्वर रेशियो 102.7 तक पहुंच गया था। उस समय ट्रंप प्रशासन की ओर से नई टैरिफ घोषित करने के बाद अंतरराष्ट्रीय मंदी की आशंका बढ़ी थी। इससे सोने के मुकाबले चांदी में जोरदार गिरावट आई थी। क्योंकि, वैश्विक बाजार में बिकने वाली चांदी का 50 फीसदी औद्यौगिक उपयोग यानी इलेक्ट्रॉनिक्स, सौर पैनल और चिकित्सा उपकरण जैसे क्षेत्रों में हाेता है। आगे क्या… चांदी में फिलहाल गिरावट की संभावना कम है। भाव 1.30 लाख प्रति किलोग्राम तक जा सकते हैं, क्‍योंकि अमेरिका वायदा बाजार में सितंबर में चांदी बढ़कर 38.840 डॉलर प्रति आउंस पर बने हैं।

Exit mobile version