gif 44 2 1738831783 DXkSvN

बहरोड़ में बाइक सवार बदमाशों ने ज्वेलर को पिस्टल दिखाकर लूट की वारदात को अंजाम दिया। बदमाश ज्वेलर से लाखों के सोने-चांदी के जेवरात से भरा बैग लेकर फरार हो गए। घटना मांढण थाना क्षेत्र के गांव महतावास में गुरुवार सुबह 10.30 बजे की है। थानाधिकारी रामकिशोर शर्मा ने बताया- ज्वेलर मांढण निवासी ज्वेलर अनिल सोनी (40) की रिपोर्ट पर मामला दर्ज किया है। जिले में नाकाबंदी करवाई गई है। हरियाणा बॉर्डर से लगते हुए थानों में भी सूचना दी है। रास्ते में बाइक को रोका, फिर बैग छीनकर भागे ज्वेलर अनिल सोनी ने बताया- उसकी करीब 16 साल से गांव महतावास में ज्वेलर्स की दुकान है। वह रोजाना सोने-चांदी के जेवरात लेकर आता-जाता है। आज सुबह भी बाइक से गांव महतावास अपनी दुकान पर जा रहा था। 10 लाख के सोने-चांदी के आभूषण, दुकान की चाबी और बहीखाता रखा एक बैग भी पास थे। महतावास गांव के पास पहुंचे तो बाइक पर दो बदमाश आए। एक के हाथ में लट्ठ था। उसने रोका और दूसरे बदमाश ने कनपटी पर पिस्टल लगाकर बैग छीनकर हरियाणा की तरफ भाग गए। नाकाबंदी के लिए जा रही पुलिस गाड़ी की कार से भिड़ंत वहीं बहरोड-कुंड सड़क मार्ग पर गांव माचल के पास लूट की सूचना के बाद नाकाबंदी के लिए जा रही पुलिस की 112 नंबर गाड़ी की एक कार से भिड़ंत हो गई। दोनों वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। गनीमत रही कि हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई। हादसे के दौरान पुलिस की गाड़ी में हेड कॉन्स्टेबल अर्जुन लाल और आरएसी के जवान बैठे हुए थे।

By

Leave a Reply