Site icon Raj Daily News

झड़ाया बालाजी धाम में मेला 6 को, तैयारियां शुरू

भास्कर न्यूज | सिरोही/पचलंगी झड़ायानगर में प्राचीन बालाजी धाम पर 6 अप्रेल को रामनवमी पर लगने वाले मेले को लेकर मेला कार्यकारिणी के गठन के लिए मेला कमेटी व श्रद्धालुओं की शुक्रवार को मंदिर परिसर में बैठक हुई। मेला संयोजक मदनलाल भावरीया, विकास जांगिड़, महेंद्र तेतरवाल सहित अन्य ने बताया कि झड़ाया बालाजी धाम के संत सीताराम दास महाराज के सानिध्य में मेला कार्यकारिणी का गठन करने व अलग-अलग समितियां बनाकर उनके नामों पर विचार किया गया और अलग-अलग समितियों की जिम्मेदारी को लेकर नामों पर चर्चा की गई। मेले में शांति व्यवस्था को लेकर पुलिस प्रशासन व स्काउट्स की सहायता ली जाएगी। मेले मे महिला पहलवानों का विशेष सम्मान किया जाएगा। इस दौरान सेवानिवृत अध्यापक संतबख्श सिंह शेखावत, मंगलचंद कस्वा, हनुमान प्रसाद यादव, रमेश शर्मा, कालूराम मौजूद थे।

Exit mobile version