ट्रेन की पायदान पर बैठकरसफर करने वाले यात्रियों के हाथ से मोबाइल फोन छीनने वाले गिरोह केदो और शातिरों को जीआरपी नेगिरफ्तार किया है। आरोपी मदाररेलवे स्टेशन के आसपास ऐसी जगहपर घात लगाकर बैठते थे, जहां ट्रेनकी गति धीमी होती है। आरोपी ट्रेनके गेट पर बैठे यात्रियों के हाथ से मोबाइल फोन छीन कर भाग जातेथे। आरोपियों ने दस वारदातें कबूलकी हैं। इनके कब्जे से 5 मोबाइलफोन बरामद किए गए हैं। 14 जुलाईको जीआरपी ने इस गिरोह के दोआरोपी लतीफ उर्फ लकी एवं सोहेलको गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 17मोबाइल फोन बरामद किए थे।जीआरपी डीएसपी रामअवतारचौधरी के अनुसार गिरोह में शामिलअन्य आरोपियों की तलाश की जारही है। पकड़े गए आरोपी मदारनिवासी राकेश कुमार आैर जितेन्द्रकेलवानी नशे के आदी हैं आैर लतपूरी करने के लिए वारदातें करते थे।