b2d20584 f783 49fd a2b3 fd02d96ed0f11721272092873 1721278296 zQYfcf

दमोह झरने में बुधवार शाम को डूबने से एक युवक की मौत हो गई। मृतक आगरा कोर्ट में कर्मचारी बताया गया है। जो मोहर्रम की छुट्टी होने पर दमोह झरने पर घूमने के लिए आया था। जहां नहाते समय वह झरने के नीचे डूब गया। घटना धौलपुर जिले के सरमथुरा क्षेत्र के डांग इलाके की है। जानकारी में सामने आया है कि कोर्ट कर्मचारी गुलशन कुमार पुत्र मन्नालाल निवासी, आवास विकास कॉलोनी, आगरा बुधवार को दोस्तों के साथ नहाने के लिए आगरा से दमोह झरना सरमथुरा धौलपुर आया था। जहां शाम को गुलशन कुमार की डूबने से मौत हो गई। झरने में डूबने की सूचना मिलते ही सरमथुरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची। जिसने गोताखोरों की मदद से शव को झरने से बाहर निकलवा कर सरमथुरा अस्पताल की मोर्चरी पहुंचाया। पुलिस ने परिजनों को घटना की सूचना दी। घटना की सूचना मिलते ही परिजन सरमथुरा अस्पताल पहुंचे। जहां युवक का शव देखकर परिजनों की रुलाई फूट पड़ी। सरमथुरा पहुंचे मृतक के परिजनों ने बताया कि मृतक युवक आगरा कोर्ट में क्लर्क के पद पर तैनात था। जो मोहर्रम की छुट्टी होने पर अपने दोस्तों के साथ घूमने के लिए धौलपुर आया था। मृतक का गुरूवार को पुलिस की मौजूदगी में पोस्टमॉर्टम कराया जाएगा।

By

Leave a Reply