जयपुर | झालाना स्थित अरण्य भवन के पास सोमवार को सुबह बीसलपुर की प्रेशर लाइन में लीकेज हो गई। इससे 2 घंटे में हजारों लीटर पानी सड़क पर बह गया। अधिकारी समय रहते नहीं पहुंचे, इसलिए लीकेज 12 बजे बाद सही किया गया। {तेज फव्वारे से पानी सड़क पर आ रहा था, इसके चलते लोग वहां रुक गए। इसके चलते ट्रैफिक भी जाम हो गया। {पीएचडी अधिकारियों का कहना है कि लाइन में प्रेशर बन जाता है। यह प्रेशर वाल के जरिए निकलता है। सोमवार को प्रेशर बनने से पानी पाइपलाइन से लीकेज हो गया।
झालाना में बीसलपुर लाइन में लीकेज, 2 घंटे बहता रहा पानी, सड़क पर जाम
