रोटरी क्लब ब्रजनगर झालावाड़ ने नए सत्र के पहले दिन रोटरी पालिका मुक्तिधाम में पौधरोपण किया। नवनियुक्त अध्यक्ष राहुल जैन, सचिव मयंक जैन और कोषाध्यक्ष कुलदीप अग्रवाल के नेतृत्व में क्लब ने आम और जामुन के 21 पौधे लगाए। इस पहल का उद्देश्य हरियाली को बढ़ावा देना और भविष्य की पीढ़ियों के लिए स्वच्छ वातावरण सुनिश्चित करना है। कार्यक्रम में रोटरी पालिका मुक्तिधाम के अध्यक्ष संजय अग्रवाल समेत कई प्रमुख सदस्य मौजूद रहे। कार्यक्रम में रोटरी क्लब के निदेशक प्रदीप बंसल, सदस्य मुकेश जैन, पारस जैन, रजत जैन और कोशल अग्रवाल ने भी हिस्सा लिया। क्लब अध्यक्ष ने सभी सदस्यों का इस पर्यावरण संरक्षण के कार्य में योगदान के लिए आभार जताया।