Site icon Raj Daily News

झालावाड़ कॉलेज में 9 जून तक जमा होंगे असाइनमेंट:लापरवाही पर बीए प्रथम और तृतीय सेमेस्टर के छात्रों की परीक्षा होगी रद्द

07ce2004 341a 4fc3 8eea 6f4542a807661749368308568 1749369133 s1R9qT

झालावाड़ के पीजी कॉलेज में बीए प्रथम और तृतीय सेमेस्टर के छात्रों को 9 जून तक असाइनमेंट जमा करवाने का अंतिम मौका दिया गया है। यह निर्देश नियमित और स्वयंपाठी दोनों श्रेणी के छात्रों के लिए जारी किए गए हैं। कॉलेज की लेक्चरर डॉ. इकबाल फातिमा ने चेतावनी दी है कि जो छात्र असाइनमेंट जमा नहीं करेंगे, उन्हें आंतरिक मूल्यांकन में गैरमौजूद माना जाएगा। इसकी सूचना विश्वविद्यालय को भेज दी जाएगी। इससे उनकी सैद्धांतिक परीक्षा का परिणाम भी प्रभावित होगा। इसकी पूरी जिम्मेदारी छात्रों की होगी। जिले के सबसे बड़े शैक्षणिक संस्थान के रूप में जाने जाने वाले झालावाड़ कॉलेज में लगभग 4 हजार छात्र अध्ययनरत हैं।

Exit mobile version