origorigcover 2 2168085358017228938981749588772 1749720165 m0lURg

झालावाड़ जिले में कोरोना का पहला मामला सामने आया है। एसडीएम अभिषेक चारण की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। उन्हें घर पर ही क्वारंटाइन किया गया है। सीएमएचओ डॉक्टर साजिद खान ने बताया कि एसडीएम चारण को पिछले कुछ दिनों से सर्दी, जुकाम और खांसी की शिकायत थी। बुधवार सुबह उनका कोरोना सैंपल लिया गया। शाम को रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उन्हें घर पर ही क्वारंटाइन ​​​​​कर दिया गया है। गुरुवार को एसडीएम के परिवार और स्टाफ के 4 सदस्यों के भी सैंपल लिए गए। सभी की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। डॉक्टर खान ने बताया कि एसडीएम को दवाइयां दी गई हैं और उनकी स्थिति स्थिर है।

Leave a Reply

You missed