Site icon Raj Daily News

झालावाड़ में गेहूं खरीद का नया रिकॉर्ड:लक्ष्य से 2170 मीट्रिक टन ज्यादा खरीद, 19 हजार से अधिक किसानों का रजिस्ट्रेशन

e72aac78 3552 4ded 9955 067fe80ceb261744806798489 1744808175

झालावाड़ जिले में समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीद ने नया कीर्तिमान स्थापित किया है। जिले के 15 खरीद केंद्रों पर अब तक 33,970 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद की जा चुकी है। यह निर्धारित लक्ष्य 31,800 मीट्रिक टन से 2,170 मीट्रिक टन अधिक है। जिला रसद अधिकारी देवराज रवि के अनुसार, अब तक 19,126 किसानों का पंजीकरण हो चुका है। नए किसानों का रजिस्ट्रेशन 25 जून तक किया जाएगा। खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग, जयपुर के निर्देशों के तहत समर्थन मूल्य पर गेहूं की खरीद 30 जून तक जारी रहेगी। यह उपलब्धि विशेष रूप से उल्लेखनीय है क्योंकि लक्ष्य से अधिक खरीद बहुत कम समय में ही हासिल की गई है। सरकार की यह पहल किसानों को उनकी उपज का उचित मूल्य सुनिश्चित करने में मददगार साबित हो रही है।

Exit mobile version