05822bd7 a64e 4624 9eee 61dca174ab2c1743422793494 1743424697 gQcYyu

राज्य सरकार साप्ताहिक महोत्सव का आयोजन कर रही है। यह महोत्सव राजस्थान दिवस (चैत्र शुक्ल प्रतिपदा) के अवसर पर मनाया जा रहा है। इसके तहत जिला स्तरीय कार्यक्रम गवर्नमेंट पीजी कॉलेज ऑडिटोरियम में हुआ। कार्यक्रम में जिला कलेक्टर अजय सिंह राठौड़, एडीएम सत्यनारायण आमेटा और कई अन्य अधिकारी मौजूद रहे। इस दौरान जिले के निवेशकों का सम्मान किया गया। उद्योग और उद्यमिता को बढ़ावा देने के लिए नई पॉलिसी का विमोचन किया गया। इनमें लॉजिस्टिक, डेटा सेंटर और टेक्सटाइल व अपैरल पॉलिसी शामिल हैं। राइजिंग राजस्थान के निवेश प्रस्तावों की मॉनिटरिंग के लिए मोबाइल ऐप लॉन्च किया गया। निवेशकों को भू-आवंटन पत्र दिए गए। राइजिंग राजस्थान का न्यूज लेटर जारी किया गया। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने 12 मार्च को विधानसभा में घोषणा की थी। उन्होंने कहा था कि हर साल चैत्र शुक्ल प्रतिपदा को भारतीय रीति-नीति से राजस्थान दिवस मनाया जाएगा। इसी के तहत 25 से 31 मार्च तक राजस्थान दिवस साप्ताहिक महोत्सव में विभिन्न कार्यक्रम हो रहे हैं। जिले की इकाइयां ओडीओपी पोर्टल पर करा सकेंगी ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रत्येक जिले को चयनित उत्पादों के आधार पर निर्यात हब के रूप में विकसित करने के उद्देश्य से ‘एक जिला एक उत्पाद नीति 2024’ लागू की गई है। ओडीओपी के तहत समस्त लाभप्राप्त करने के लिए विनिर्माता इकाइयां एसएसओ पोर्टल के माध्यम से अपना ऑनलाइन पंजीकरण करा सकती हैं। जिला उद्योग एवं वाणिज्य केंद्र के महाप्रबंधक अमृतलाल मीणा ने बताया कि झालावाड़ जिले से ओडीओपी के तहत कोटा स्टोन का चयन किया गया। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार ओडीओपी के तहत विनिर्माता इकाइयों का ऑनलाइन पंजीकरण किया जाना आवश्यक है। इसके लिए आवेदन-पत्र एसएसओ पोर्टल पर ओडीओपी एप्लीकेशन में उपलब्ध है।उन्होंने बताया कि ऑनलाइन पंजीकरण हेतु आवेदक का पासपोर्ट साईज फोटो, जाति प्रमाण पत्र, इकाई का पेन कार्ड, स्थापना तिथि, प्रथम एवं वर्तमान विक्रय बिल, उद्यम रजिस्ट्रेशन नम्बर उत्पाद के फोटो इत्यादि दस्तावेज आवश्यक है। ओडीओपी के संबंध में किसी भी प्रकार की अन्य सहायता के लिए जिला उद्योग एवं वाणिज्य केंद्र के कार्यालय में सम्पर्क किया जा सकता है।

By

Leave a Reply