d326e8c5 9ec1 404b bcc6 9a27129f1e571750317427172 1750321482 BHqQ4P

झालावाड़ में गुरुवार को मानसून की पहली तेज बारिश दर्ज की गई। सुबह साफ मौसम के बाद 11 बजे अचानक तेज बारिश शुरू हुई। बारिश से तापमान में 5 डिग्री की गिरावट आई। अधिकतम तापमान 28 डिग्री दर्ज किया गया, जो एक दिन पहले 33 डिग्री था। बारिश से शहर की सड़कों पर पानी बह निकला। जेल रोड, संजय कॉलोनी, राड़ी के बालाजी रोड और गागरोन चौराहा सहित कई निचले इलाकों में जलभराव हो गया। कुछ स्थानों पर नालियों का पानी सड़कों पर फैल गया। दोपहिया वाहन चालकों और राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ा। कई इलाकों में बिजली आपूर्ति भी बाधित हो गई। मौसम विभाग केंद्र जयपुर के अनुसार गुजरात के ऊपर कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है। इसके प्रभाव से आगामी दो दिनों तक जिले में तेज बारिश की संभावना है। बुधवार को आसमान में काली घटाएं छाई रहीं और उमस भरा मौसम रहा। गुरुवार की बारिश ने लोगों को गर्मी से राहत दी। झालावाड़ में अभी भी रुक-रुक कर हल्की बारिश हो रही है। बच्चों ने जमा हुए बारिश के पानी में आनंद लिया। किसानों ने भी बुवाई शुरू कर दी है।

Leave a Reply