31a48c13 8579 491e bb34 cefa80c9f5cf1752069232143 1752070246

झालावाड़ में खानपुर के अटरू रोड स्थित मूर्ति चौराहे पर नरेंद्र उर्फ दीपू मीणा की चाकू से हत्या करने के मामले में पुलिस ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। नरेंद्र अपने चचेरे भाई इंतलेश के साथ 7 जुलाई को वाजिद के ढाबे पर गया था। रात करीब 9:30 बजे वे गांव लौट रहे थे। मूर्ति चौराहे पर रोहित सुमन और उसके दो साथी मिले। उन्होंने नरेंद्र से गाली-गलौच शुरू कर दी। कुछ देर बाद रोहित के 7-8 और साथी वहां आ गए। आरोपियों ने नरेंद्र के सीने में चाकू से वार कर उसकी हत्या कर दी और मौके से फरार हो गए। एसपी ऋचा तोमर के मुताबिक सुमित धोबी उर्फ माग्या, रोहित सुमन, सानू सुमन, पवन राठी और मनीष राठौर को गिरफ्तार किया गया है। खानपुर डिप्टी अंशु जैन और थानाधिकारी रविंद्र सिंह की टीम ने आरोपियों को पकड़ने में सफलता हासिल की। पुलिस हत्या के मामले में आगे की जांच कर रही है।

Leave a Reply