Site icon Raj Daily News

झालावाड़ में युवक की हत्या के पांच आरोपी गिरफ्तार:ढाबे से लौटते समय मामूली झगड़े में चाकू से किया था हमला

झालावाड़ में खानपुर के अटरू रोड स्थित मूर्ति चौराहे पर नरेंद्र उर्फ दीपू मीणा की चाकू से हत्या करने के मामले में पुलिस ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। नरेंद्र अपने चचेरे भाई इंतलेश के साथ 7 जुलाई को वाजिद के ढाबे पर गया था। रात करीब 9:30 बजे वे गांव लौट रहे थे। मूर्ति चौराहे पर रोहित सुमन और उसके दो साथी मिले। उन्होंने नरेंद्र से गाली-गलौच शुरू कर दी। कुछ देर बाद रोहित के 7-8 और साथी वहां आ गए। आरोपियों ने नरेंद्र के सीने में चाकू से वार कर उसकी हत्या कर दी और मौके से फरार हो गए। एसपी ऋचा तोमर के मुताबिक सुमित धोबी उर्फ माग्या, रोहित सुमन, सानू सुमन, पवन राठी और मनीष राठौर को गिरफ्तार किया गया है। खानपुर डिप्टी अंशु जैन और थानाधिकारी रविंद्र सिंह की टीम ने आरोपियों को पकड़ने में सफलता हासिल की। पुलिस हत्या के मामले में आगे की जांच कर रही है।

Exit mobile version