झालावाड़ में तीन दिन पहले दो सांडों की लड़ाई के दौरान कपिल शर्मा नामक युवक की मौत हो गई। इस घटना के विरोध में सोमवार को पूर्व सभापति मनीष शुक्ला के नेतृत्व में लोगों ने मिनी सचिवालय पहुंचकर जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। मनीष शुक्ला ने कलेक्टर को बताया कि इस घटना से समाज में रोष व्याप्त है। उन्होंने प्रशासन की व्यवस्था पर सवाल उठाए। शुक्ला ने ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए नंदीशाला खोलने की मांग की। जिला कलेक्टर अजय सिंह राठौड़ ने मामले को गंभीरता से लेते हुए ठोस कार्रवाई का आश्वासन दिया। ज्ञापन देने वालों में पवन जैन, राकेश शर्मा, दिनेश शर्मा, लालचंद रेगर, जितेंद्र पंचोली, सुरेश शुक्ला, प्रकाश व्यास, श्रीलाल गौतम, चंद्रप्रकाश शर्मा समेत कई कार्यकर्ता मौजूद थे।
झालावाड़ में सांडों की लड़ाई में युवक की मौत:पूर्व सभापति ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन, नंदीशाला खोलने की मांग
