झालावाड़ में पुलिस ने स्मैक तस्करी के मामले में पति-पत्नी को गिरफ्तार किया है। रटलाई थाना पुलिस और जिला स्पेशल टीम ने मंगलवार को संयुक्त अभियान चलाया। एसपी ऋचा तोमर के निर्देश पर सेमलखेड़ा के कच्चे रास्ते से दो लोगों को पकड़ा गया। आरोपी सुजान सिंह (29) और उसकी पत्नी संतोष बाई (27) जामुनिया, थाना घाटोली, जिला झालावाड़ के निवासी हैं। दोनों के पास से 153 ग्राम स्मैक बरामद हुई है। इसकी कीमत करीब 30.60 लाख रुपए है। यह कार्रवाई पुलिस मुख्यालय जयपुर के विशेष अभियान के तहत की गई। एडिशनल एसपी चिरंजीलाल मीणा के निर्देशन में टीम ने यह सफलता हासिल की। डिप्टी एसपी हर्षराज सिंह खरेड़ा के सुपरविजन में सीआई लोकेश मीणा की टीम ने अभियान को अंजाम दिया। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। आरोपी कोटा की ओर जा रहे थे। स्मैक की खरीद-फरोख्त और इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की तलाश जारी है। मामले की जांच सदर एसएचओ कर रहे हैं।
झालावाड़ में 153 ग्राम स्मैक के साथ पति-पत्नी गिरफ्तार:30.60 लाख रुपए बताई जा रही कीमत, एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज
