झालावाड़ में पिछले 24 घंटों से मूसलाधार बारिश का दौर जारी है। जिले में सुबह 8 बजे तक 168 मिमी बारिश दर्ज की गई। बारिश के कारण भीमसागर और कालीसिंध बांध के गेट खोलने पड़े। भीमसागर बांध के सहायक अभियंता दीपक सैनी ने बताया कि बांध के तीन गेट पांच-पांच मीटर खोलकर 9 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है। कालीसिंध बांध से 122.26 क्यूसेक पानी की निकासी की जा रही है। जिले में सबसे अधिक बारिश खानपुर में 199 मिमी दर्ज की गई। रायपुर में 63 मिमी, अकलेरा में 107 मिमी, असनावर में 178 मिमी, बकानी में 80 मिमी, डग में 15 मिमी, झालरापाटन में 97 मिमी, मनोहरथाना में 68 मिमी, पिड़ावा में 19 मिमी, सुनेल में 44 मिमी और पचपहाड़ में 46 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई। सबसे कम बारिश गंगधार में 5 मिमी रिकॉर्ड की गई। यह मानसून के इस सीजन में पहला मौका है जब बांधों के गेट खोलकर पानी छोड़ना पड़ा है। गर्भवती महिला को रेस्क्यू कर पहुंचाया अस्पताल
एसडीआरएफ प्रभारी मुकेश कुमार और टीम के सहयोग से गर्भवती महिला को गागरोन गांव की आहू नदी से बोट के माध्यम से नदी पार कराकर एंबुलेंस में बिठाकर हॉस्पिटल के लिए रवाना। इसमें गर्भवती महिला सलोनी (30) पति कुलदीप कुमार , कुलदीप (35)पुत्र विजय बहादुर सिंह , हेमराज (30) पुत्र भंवरलाल, आशाकवर (80) पति विजय बहादुर सिंह , क्रियाश (03) पिता कुलदीप निवासी गागरोन को नदी पार कराया। पुलिया पर अधिक पानी होने पर रेस्क्यू टीम रवाना
रेस्क्यू टीम बी 5 खानपुर क्षेत्र के गोलाना गांव पहुंची, यहां उजाड़ नदी की पुलिया पर अत्यधिक पानी उफान होने पर SDM के आदेशानुसार रेस्क्यू ड्यूटी रेस्क्यू आपदा उपकरण के साथ पहुंची। यहां टीम इंचार्ज हेड कॉन्स्टेबल रमेशचंद, कॉन्स्टेबल ताराचंद, रामप्रसाद, सुरेश कुमार, मुकेश, राजेंद्र, नवल सिंह, सुरेश कुमार, सुगनचंद, रामकरण शामिल रहे।

Leave a Reply

You missed