budget common cover 1720524197 hn3ww1

प्रदेश की भजनलाल सरकार का पहला पूर्ण बजट विधानसभा में वित्त मंत्री दीया कुमारी ने पेश किया। बजट में वित्त मंत्री ने झुंझुनूं के लिए यमुना जल की सौगात का ऐलान किया है। उन्होंने घोषणा करते हुए कहा कि यमुना जल के लिए राजस्थान का हिस्सा लेने के लिए सीएम की पहल पर केंद्र सरकार के सहयोग से 577 एमसीएम पानी के लिए हरियाणा से एमओयू कर प्रदेश को अपना हिस्सा दिलाया गया। उन्होंने कहा कि इस प्रयास के ताजीवाला हथिनी कुंड बैराज हरियाणा से राजस्थान के लिए भूमिगत पाइप लाइन के लिए जरिए डायवर्जन करने के लिए डीपीआर 60 करोड़ की लागत से तैयार की जाएगी। रेणुका, लखवार और किशाऊ बांध से चूरू, सीकर और झुंझुनूं में वर्ष भर जल उपलब्ध होगा। इसके अलावा झुंझुनूं जिले के लिए ये अहम घोषणाएं की गईं। प्रशासनिक ऊर्जा पेयजल खेल पर्यावरण शिक्षा रोजगार महिलाओं के लिए घोषणा सड़क-ड्रेनेज स्वास्थ्य ये भी पढ़ें…
हर साल 1 लाख नौकरी, बच्चों को फ्री टैबलेट-इंटरनेट मिलेगा:राजस्थान में सस्ती होगी CNG; पंचायत चुनाव एक साथ होंगे, कर्मचारियों-महिलाओं को सस्ता लोन मिलेगा भजनलाल सरकार का पहला फुल बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री दीया कुमारी ने विधानसभा में 2 घंटे 51 मिनट लंबा भाषण दिया। अपने पहले बजट भाषण में दीया कुमारी ने युवाओं, महिलाओं, किसानों के लिए कई बड़ी घोषणाएं कीं।(पूरी खबर पढ़िए)

Leave a Reply