img2024071420104587 1720968062 QMoy0o

झुंझुनूं के प्रभारी मंत्री और सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के मंत्री अविनाश गहलोत रविवार को झुंझुनूं पहुंचे। उन्होंने जिला परिषद सभागार में जिला स्तरीय विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने कहा कि जिस तेजी से प्रभारी मंत्री एवं प्रभारी सचिव ने जिले का दौरा किया है, उसी तेजी से विभागीय अधिकारी बजट घोषणाओं को धरातल पर उतारने के काम में जुट जाएं। बता दें कि शनिवार को जिले के प्रभारी सचिव डॉ. समित शर्मा ने भी अफसरों की बैठक लेकर समीक्षा की थी। बैठक में नवलगढ विधायक विक्रम सिंह जाखल, सूरजगढ़ विधायक श्रवण कुमार, प्रभारी सचिव डॉ. समित शर्मा, जिला कलक्टर चिन्मयी गोपाल, पुलिस अधीक्षक राजर्षि राज वर्मा, जिला प्रमुख हर्षिनी कुलहरी, बनवारीलाल सैनी, पूर्व सांसद नरेंद्र खीचड़, बुहाना प्रधान हरिकृष्ण यादव, सूरजगढ प्रधान बलवान पूनिया, एडीएम रामरतन सौंकरिया, जिला परिषद सीईओ अंबालाल मीणा, कमलकांत शर्मा, निषित चौधरी समेत विभागीय अधिकारीगण एवं जनप्रतिनिधि मौजूद रहे। बैठक से पहले प्रभारी मंत्री ने चुड़ैला में ग्राम पंचायत परिसर में पौधारोपण किया। झुंझुनूं में उनका जगह-जगह कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया। वहीं आमजन ने अपनी समस्याओं के ज्ञापन भी सौंपे, जिनके निस्तारण के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए गए। बजट घोषणा के क्रियान्वयन का रिव्यू किया
बैठक में प्रभारी मंत्री अविनाश गहलोत ने इंदिरा गांधी नहर आधारित पेयजल परियोजना के संबंध में पीएचईडी एसई शरद माथुर से भूमि अवाप्ति समेत अन्य कार्यों की विस्तार से जानकारी ली। उन्होंने यमुना जल को झुझुनूं में लाने की राज्य सरकार की प्रतिबद्धता को दोहराते हुए कार्य की प्रगति जानीं। वहीं स्टेट हाईवे 37, नवलगढ बाईपास, झुंझुनूं शहर के बाइपास के संबंध में बजट घोषणा के क्रियान्वयन के लिए पीडब्ल्यूडी एसई महेंद्र झाझड़िया से जानकारी लेकर आवश्यक निर्देश दिए। ड्रेनेज सिस्टम के बारे में भी जानकारी ली उन्होंने मुकुंदगढ में गंदे पानी की निकासी के लिए 10 करोड़ रूपए की लागत से ड्रेनेज प्रोजेक्ट के बारे में भी प्रगति जानीं। वहीं डूंडलोद, जाखल व सुल्ताना नगरपालिका के गठन पर बधाई देते हुए इनके क्रियान्वयन के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। गहलोत ने नवलगढ़ के लोहागढ़ में रोप वे एवं चौबीस कोसी परिक्रमा मार्ग बनाने की बजट घोषणा के संबंध में पर्यटन विभाग के सहायक निदेशक देवेंद्र चौधरी से विभाग द्वारा तय की गई समय सीमा के बारे में जानकारी ली। जिले के प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में 5-5 आंगनबाड़ी केंद्र खोलने की घोषणा पर भी उन्होंने वस्तुस्थिति की जानकारी महिला एवं बाल विकास विभाग के उपनिदेशक बिजेंद्र सिंह राठौड़ से लेते हुए समयसीमा में आवश्यक औपचारिकताएं पूरी करने के निर्देश दिए। देवीपुरा बणी में नया पुलिस थाना खोलने के संबंध में उन्होंने पुलिस अधीक्षक राजर्षि राज वर्मा से जानकारी ली।

By

Leave a Reply