आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायत के लिए बनाए गए सी विजिल पर झूठी शिकायतों की संख्या बढ़ी है। आचार संहिता लगने के बाद अब तक 7 शिकायत दर्ज हुई है। जिसमें एक ही सही मिली है। इसमें पोस्टर के माध्यम से आचार संहिता के उल्लंघन का पाया गया था। प्रशासन का दावा है कि शिकायत का 100 मिनट से पहले निस्तारण कर दिया गया था। वहीं 6 शिकायत में शिकायतकर्ता ने खुद की फोटो के अलावा अन्य जगह की फोटो डाल रखी थी, जिसका चुनाव से कोई संबंध नहीं था। सी विजिल ऐप की खास बात यह है कि शिकायतकर्ता का नाम गोपनीय रखा जाएगा। ऐप पर फोटो अपलोड करना होगा। शिकायतकर्ता को यह भी लिखने की जरूरत नहीं होगी कि वह कहां है। ऐप के माध्यम से शिकायतकर्ता चाहे तो फोटो और वीडियो के साथ जहां गड़बड़ी हो रही हो उस स्थान की लोकेशन भी भेज सकते हैं। इसके अलावा कलेक्ट्रेट के कमरा न.118 में बनाए गए जिला नियंत्रण कक्ष में मतदाता सूची व वोटर आईडी कार्ड से संबंधित शिकायत ज्यादा आ रही है। नियंत्रण कक्ष के दूरभाष नम्बर 01592-231002 एवं टोल फ्री नम्बर 01592-1950 है। यह नियंत्रण कक्ष तीन पारियों में संचालित हो रहा है। कोई भी व्यक्ति 1950 नंबर डायल करके भी अपनी शिकायत दर्ज करवा सकता है। ऐसे कर रहे झूठी शिकायतें झुंझुनू विधानसभा क्षेत्र के एक व्यक्ति ने ऐप पर केवल कमरे का फोटो डाला। उस पर किसी प्रकार की शिकायत नहीं आई। जब उसे फोन किया गया तो बताया कि उसने चेक करने के लिए ऐसा किया है। एक व्यक्ति ने ऐप पर केवल खुद के हाथ की फोटो डाली। उस पर किसी प्रकार की शिकायत नहीं लिखी। जब उसे फोन किया तो उसने फोन भी नहीं उठाया। क्षेत्र के ही एक अन्य व्यक्ति ने ऐप पर कूलर की फोटो लगाई है। उस पर किसी प्रकार की शिकायत नहीं लिखी। जब उसे फोन किया तो उसने फोन भी नहीं उठाया।