Site icon Raj Daily News

झुंझुनूं में कार और बाइक की आमने-सामने हुई भिड़ंत:पिता-पुत्र सहित 3 लोग हुए घायल, एक को गंभीर हालत में रेफर किया

img 20250412 wa02321744525481 1744526628 6Bur9E

झुंझुनूं में बुहाना मार्ग पर कार और बाइक की आमने-सामने हुई भिड़ंत में पिता-पुत्र सहित 3 लोग घायल हो गए। हादसा चौराड़ी गांव के पास हुआ। घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए सीएचसी पहुंचाया गया, जहां से एक गंभीर घायल को झुंझुनूं रेफर कर दिया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार दिल्ली निवासी रामविलास गुप्ता अपने परिवार के साथ कार से सालासर व खाटूश्यामजी के दर्शन के लिए जा रहे थे। जैसे ही वे बुहाना क्षेत्र के चौराड़ी गांव के पास पहुंचे। उनकी कार की सामने से आ रही एक बाइक से जोरदार टक्कर हो गई। इस हादसे में कार सवार रामविलास गुप्ता, उनका बेटा पारस गुप्ता तथा बाइक सवार मोनू यादव निवासी सिरसला गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे की सूचना मिलते ही जीवन ज्योति रक्षा समिति की एंबुलेंस तुरंत मौके पर पहुंची और घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) बुहाना ले जाया गया। डॉक्टरों द्वारा जांच के बाद बाइक सवार मोनू यादव की स्थिति गंभीर बताई गई, जिसे बेहतर इलाज के लिए झुंझुनूं स्थित बीडीके अस्पताल रेफर कर दिया गया। वहीं, अन्य दो घायलों की स्थिति सामान्य बनी हुई है और उनका उपचार सीएचसी में जारी है।

Exit mobile version