Site icon Raj Daily News

झुंझुनूं में दिनदहाड़े फाइनेंस कंपनी में लूट का प्रयास:हथियार लेकर तीन बदमाश अंदर घुसे; अकाउंट ऑफिसर को बंधक बनाया

झुंझुनूं शहर में दिनदहाड़े एक फाइनेंस कंपनी में लूट का प्रयास किया गया। पिस्तौल लेकर घुसे तीन बदमाशों ने अकाउंट ऑफिसर को बंधक बनाया। इसके बाद उसकी चांदी की चेन और बाइक लूटकर फरार हो गए। मामला 25 मार्च को सुबह करीब 9:30 बजे एनएमटी कॉलेज के पास ​स्थित भारत फाइनेंस इन्क्लूजन लिमिटेड का है। हालांकि इसका सीसीटीवी अब सामने आया है। इस सीसीटीवी में साफ नजर आ रहा है कि पिस्तौल हाथ में लिया बदमाश टेबल पर बैठ अकाउंट ऑफिसर अमित भार्गव को धमका रहे है। इधर, घटना के तीन दिन बाद भी पुलिस के हाथ खाली है। अकाउंट ऑफिसर पर तानी पिस्तौल इस घटना के दौरान फाइनेंस कंपनी में अकाउंट ऑफिसर अमित भार्गव मौजूद थे। बाकी कर्मचारी मार्च क्लोजिंग की रिकवरी के लिए फिल्ड में थे। इसी दौरान तीन बदमाश ऑफिस में आए और अमित पर पिस्तौल तानकर सेफ की चाबी मांगी। जब अमित ने बताया कि चाबी ब्रांच मैनेजर के पास है और वे फिल्ड में है तो उन्होंने ऑफिस खंगाला। इसके बाद उन्होंने अमित के गले से चांदी की चेन छीन और मोबाइल छिन लिया। इसके बाद मारपीट कर एक कमरे में बंद कर दिया। बदमाशों ने अमित का फोन फ्लाइट मोड पर रख उसे अलमारी में रख दिया और उनकी बाइक लेकर फरार हो गए। सीसीटीवी फुटेज से हुआ बड़ा खुलासा घटना के बाद जब पुलिस मौके पर पहुंची तो उन्होंने ऑफिस और मुख्य सड़क पर लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की। फुटेज खंगालने पर पता चला कि बदमाशों ने वारदात से पहले पूरी रैकी की थी। सीसीटीवी फुटेज के अनुसार एक युवक पहले ऑफिस में आया और कर्मचारियों से पूछताछ की कि बीएम सर कब आएंगे। जब अमित ने बताया कि वे 11 बजे आएंगे तो युवक वहां से चला गया। इसके ठीक 15 मिनट बाद यानी 9:06 बजे तीनों बदमाश अंदर घुसे और लूट की वारदात को अंजाम दिया। बदमाशों ने सेफ का लॉक तोड़ने की भी कोशिश की, लेकिन चाबी नहीं मिलने के कारण उसमें रखे 3.43 लाख रुपए बच गए। घटना के 10 मिनट बाद हुआ खुलासा
लूट के करीब 10 मिनट बाद जब ऑफिस में काम करने वाली कुक मीरा वहां पहुंची तो उसने देखा कि दरवाजा खुला हुआ था। जब उसने अंदर आवाज लगाई तो अमित भार्गव ने किसी तरह बाहर आकर उसे दरवाजा खोलने को कहा। इसके बाद अमित ने तुरंत बीएम गोविंद सिंह राठौड़ और पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी। इस वारदात के बाद झुंझुनूं जिले में बढ़ते अपराधों और पुलिस की निष्क्रियता पर सवाल उठने लगे हैं। शहर के व्यापारियों और आम नागरिकों में भय का माहौल है। बदमाशों की तलाश जारी, पुलिस के हाथ खाली इस मामले में कोतवाल हरजिंद्र सिंह ने बताया कि फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी अमित भार्गव की रिपोर्ट पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस टीम सीसीटीवी फुटेज और अन्य सुरागों के आधार पर बदमाशों की पहचान करने की कोशिश कर रही है। इस घटना के बाद झुंझुनूं शहर के व्यापारी और स्थानीय लोग पुलिस प्रशासन पर सवाल उठा रहे हैं। लोगों का कहना है कि यदि सीसीटीवी में बदमाश साफ दिख रहे हैं, तो पुलिस को उन्हें पकड़ने में इतनी देरी क्यों हो रही है। इसके अलावा, व्यापारियों ने पुलिस से सुरक्षा बढ़ाने और अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है। शहर में जगह-जगह सीसीटीवी कैमरे लगाने और गश्त बढ़ाने की मांग भी की जा रही है।

Exit mobile version