whatsapp image 2024 07 13 at 155623 1720866749 PVaHw0

झुंझुनूं के धनूरी थाना के हिस्ट्रीशीटर डेनिश उर्फ नरेश बावरिया के परिजन शनिवार को झुंझुनूं दौरे पर आए प्रभारी सचिव सुमित शर्मा से मिले। उन्होंने ज्ञापन सौंपकर घर नहीं तोड़ने की मांग की। डेनिश की मां लीला देवी ने बताया- उनका परिवार पिछले कई वर्षों से जीत की ढ़ाणी में स्थित जोहड़ में मकान बनाकर रह रहा है। अब प्रशासन ने मकान को अवैध बताया है और नोटिस जारी कर तीन दिन में मकान खाली करने के आदेश दिए है। उन्होंने बताया कि उनके अलावा 50 से 60 घर और भी बने हुए है। इसके बावजूद सिर्फ हमारे ही मकान को तोड़ा जा रहा है। लीला ने बताया कि मकान टूटने से उनका परिवार बेघर हो जाएगा और सड़क पर आ जाएगा। गौरतलब है कि ऑपरेशन वज्र प्रहार के तहत झुंझुनूं पुलिस धनूरी थाना के हिस्ट्रीशीटर डेनिश की अवैध संपत्ति को चिन्हित कर बुलडोजर चलाने की तैयारी कर रही है। 11 जुलाई को जारी किया था नोटिस
लीला ने बताया- उनका डेनिश से कोई लेना देना नहीं है। हमने उसको बेघर कर दिया है। अब वह यहां आता-जाता भी नहीं है। उसके नाम से कोई संपत्ति भी नहीं है। प्रशासन जबरदस्ती घर पर बुलडोजर चलाना चाहता है। इस दौरान डेनिश की बहन व भाई भी मौजूद रहे।

By

Leave a Reply