orig 233 1738882187 WuvVH1

राज्य सरकार ने राजधानी की मुख्य सड़कों पर बढ़ते ट्रैफिक दबाव और जाम को खत्म करने के लिए गत बजट में 4 फ्लाईओवर, 3 एलिवेटेड, 3 आरओबी और एक अंडरपास की घोषणा की थी। सरकार की रफ्तार से जुड़ी इन घोषणाओं को करीब आठ माह पूरे होने वाले हैं और सरकार का दूसरा बजट भी 12 दिन बाद 19 फरवरी को आने वाला है। भास्कर ने नए बजट से पहले 2187 कराेड़ रुपए की लागत के इन 11 प्रोजेक्ट की पड़ताल की तो चौंकाने वाली बात सामने आई। सिर्फ 160 कराेड़ की लागत के दाे आरओबी प्राेजेक्ट सीबीआई फाटक और सालिग्रामपुरा फाटक काे ही धरातल पर उतारने की तैयारी हुई है। इन दोनों प्रोजेक्ट के टेंडर हो गए हैं और जल्द ही काम शुरू होने वाला है। तीसरे आओबी को एलिवेटेड बनाने के लिए जेडीए अगले महीने टेंडर जारी करेगा। बाकी 8 प्रोजेक्ट्स को फिलहाल ठंडे बस्ते में डाल दिया गया है। यानी शहर के 25 से 30 तिराहे-चौराहों को न तो जाम से मुक्ति मिलेगी और ना ही 15 से 18 लाख वाहन चालकों को राहत। एलिवेटेड : मेट्राे रूट तय होने तक काम शुरू नहीं होगा, JLN का टोंक रोड शिफ्ट 1 अंबेडकर सर्किल से जवाहर सर्किल तक 9 किमी एलिवेटेड की घोषणा हुई थी, लेकिन जेएलएन मार्ग की सुंदरता खराब न हाे इसलिए बाद में टाेंक राेड पर शिफ्ट कर दिया गया। लागत: 1100 कराेड़ रुपए
जेडीए ने साइल टेस्टिंग कर ली थी 2 बजट में सरकार ने कलेक्ट्रेट सर्किल से राजमहल चौराहे तक 3.6 किमी लंबा एलिवेटेड भी घोषित किया था। लागत : 400 कराेड़ रुपए 3 सांगानेर फ्लाईओवर से चौरड़िया पेट्रोल पंप तक 2 किमी का एलिवेटेड।
लागत : 170 करोड़ रुपए कहां अटके प्रोजेक्ट: इन सभी को मेट्राे रूट अलाइनमेंट फाइनल नहीं होने तक राेक दिया गया है।
असर : 20 से 25 चौराहे और 5 से 8 लाख वाहन चालकों को जाम से राहत नहीं “जेडीए अधिकारियाें का कहना है कि मेट्राे रूट अलाइनमेंट तय नहीं होने के कारण इन प्रोजेक्टों को रोका गया है। यह तय हाेने के बाद ही इन पर काम शुरू होगा। अगर तीनाें एलिवेटेड प्रोजेक्ट्स पहले शुरू हाेते ताे 20 से 25 तिराहे चाैराहाें पर अगले दाे से तीन साल में ट्रैफिक जाम से निजात मिलती।” 3 फ्लाईओवर, 1 अंडरपास, 1 ROB ठंडे बस्ते में फिलहाल इन सभी प्रोजेक्ट्स पर संशय बना हुआ है। बजट घोषणा के बाद इन पर चर्चा तक नहीं हुई है। आरओबी : दो के टेंडर जारी 1 सीबीआई इंदूनी फाटक पर आरओबी निर्माण के लिए जेडीए ने टेंडर किया है। यहां फोरलेन आरओबी बनेगा। 6 मार्च काे बिड खुलेगी और इसके तीन महीने बाद वर्कआर्डर पर काम शुरू हाे पाएगा। लागत : 84.38 कराेड़ रुपए कब पूरा हाेगा : डेढ़ से दाे साल में 2 सालिग्रामपुरा आओबी प्राेजेक्ट के लिए भी जेडीए ने टेंडर निकाल दिया है। जयपुर-सवाईमाधाेपुर रेलवे लाइन पर बनने वाले इस आरओबी के लिए मार्च तक बिड प्रोसेस पूरी हाेगी। इसके बाद धरातल पर काम शुरू हाेगा।
लागत : 76 कराेड़ रुपए
कब पूरा होगा : दाे साल लगेंगे 3 रिद्धि-सिद्धि चाैराहे आरओबी प्राेजेक्ट काे ड्रॉप कर दिया है। इसकी जगह त्रिवेणी पुलिया से गुर्जर की थड़ी तक 2.5 किमी एलिवेटेड बनेगी। जिसका फायदा इस चौराहे को भी मिलेगा। लागत : 185 करोड़ रुपए
असर : 5 चौराहे और दो रेलवे फाटक पर वाहन नहीं रुकेंगे, 2.50 से 3 लाख चालकों काे राहत “रिद्धि-सिद्धि एलिवेटेड के लिए अगले महीने तक टेंडर हो जाएंगे। सालिग्रामपुरा और सीबीआई इंदूनी फाटक का काम अगले तीन से चार माह में शुरू हो जाएगा।”

By

Leave a Reply