Site icon Raj Daily News

झोटवाड़ा के पार्श्वनाथ जैन मंदिर में गुरुपूर्णिमा महोत्सव:64 रिद्धि विधान का आयोजन, उपाध्याय वृषभानंद महाराज और आर्यिका प्रशांतमति का मिला सानिध्य

47c83d7e 4ea8 4ad4 8ac9 b284b3849659 1752164294056 LRo5LX

झोटवाड़ा स्थित पार्श्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर में गुरुवार को गुरुपूर्णिमा महोत्सव धूमधाम से मनाया गया। श्रद्धालुओं ने सुबह 5 बजे से ही गुरुदेव की पूजा-अर्चना शुरू कर दी। महोत्सव की शोभा उपाध्याय 108 वृषभानंद महाराज ससंघ और आर्यिका प्रशांतमति माता ससंघ की उपस्थिति से बढ़ी। गुरुपूर्णिमा के अवसर पर संगीतमय 64 रिद्धि विधान का विशेष आयोजन किया गया। कार्यक्रम में दूर-दूर से श्रद्धालु पहुंचे। उन्होंने मंदिर में पूजा-अर्चना कर पुण्य लाभ प्राप्त किया। भक्तों ने पूरे दिन गुरु भक्ति में लीन रहकर महोत्सव में हिस्सा लिया।

Exit mobile version