राजसमंद के आमेट थाना सर्कल में झोर गांव में करीब 6 नकाबपोश बदमाशों ने गांव में 7 सूने मकानों के ताले तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया। इस घटना के बाद ग्रामीणों में चोरों काे लेकर भय फैल गया। वही अभी तक यह मालूम नही पड़ पाया कि चोरों ने कितना नुकसान किया। गांव में एक साथ 7 मकानों में चोरी की वारदात की जानकारी मिलने पर ग्रामीणों ने आमेट पुलिस को सूचना दी। जिसके पुलिस मौके पर पहुंची ओर मौका मुआयना किया। एक ही रात में गांव के बीच में 7 मकानों के ताले टूटना चर्चा का विषय बन गया। झोर गांव के ग्रामीणों ने बताया कि सुबह के समय जब लोग मोहल्ले से गुजर रहे थे तो मकान के ताले टूटे देखकर हक्के-बक रह गए। ऐसे में चोरी की सूचना बाहर रहने वाले लोगों को दी गई।
बदमाशों ने सूने मकान के अंदर अलमारियां, खिड़कियां व लोहे की पेटियों के ताले तोड़कर उसमें रखे सामग्री को बिखेर दी है।
जानकारी के अनुसार बदमाश 2 बाइक पर सवार होकर आए थे चोरी की घटना को अंजाम देने के बाद फरार हो गए। झोर गांव में बदमाशों ने रतन लाल चपलोत, बसंती लाल जैन, किशन लाल तेली, गजानन शर्मा, गौरी शंकर तेली, पारसमल चपलोत, भगवती लाल शर्मा के घरों में बदमाशों ने धावा बोला। वहीं घटना को लेकर लोगों में दहशत का माहौल हो गया। सुबह उठते ही गांव में चोरी की घटना की चर्चा आग की तरह फैल गई। इसकी सूचना ग्रामीणों ने आमेट पुलिस को दी गई और बदमाशों को जल्द ही पकड़ने की मांग की।
