comp 44cover 1752660055 XZf96T

जमीन विवाद को लेकर बदमाशों ने सरपंच और प्राइवेट कॉलेज संचालक पर हमला कर दिया। बोलेरो और पिकअप में आए बदमाशों ने पहले सरपंच की कार को टक्कर मारी। इसके बाद कार में सवार कॉलेज संचालक को लाठियों और सरियों से पीटा। आरोपी कार का गेट खुलने तक पिकअप से बार-बार बैक लेकर टक्कर मारते रहे। मामला झुंझुनूं के सूरजगढ़ इलाके का मंगलवार शाम 6:30 बजे का है। घटना का 1 मिनट 4 सेकेंड का वीडियो सामने आया है। वीडियो सामने आने पर बुधवार को रेंज आईजी अजयपाल लांबा ने सूरजगढ़ SHO हेमराज मीणा को सस्पेंड कर दिया है। 3 PHOTOS से समझिए पूरा मामला… सरपंच की कार को आगे-पीछे से टक्कर मारी
कार्यवाहक एसपी देवेंद्र सिंह राजावत ने बताया- घटना मंगलवार शाम की है। ककोड़ा सरपंच संदीप हैला निजी कॉलेज संचालक देवी सिंह ओला के साथ चिड़ावा रोड से सूरजगढ़ लौट रहे थे। बरासिया कॉलेज के पास अचानक कैंपर, पिकअप और बोलेरो जैसी पांच गाड़ियों में बदमाश आए। उन्होंने सरपंच की कार को आगे-पीछे से टक्कर मारी। इसके बाद हमलावरों ने लाठी-डंडों और सरियों से कार पर हमला कर दिया। सरपंच संदीप किसी तरह अपनी जान बचाने में कामयाब रहे। लेकिन गाड़ी में मौजूद देवी सिंह ओला को बेरहमी से पीटा गया। ओला का निजी अस्पताल में इलाज जारी है। हवेली को लेकर चल रहा विवाद
कार्यवाहक एसपी ने बताया- देवीसिंह ओला की ओर से रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। इससे पता चला कि स्टेशन रोड पर स्थित एक हवेली को लेकर चल रहे विवाद के चलते उन पर हमला किया गया। यह मामला फिलहाल कोर्ट में विचाराधीन है। हमलावर इसी पुरानी रंजिश के चलते वारदात को अंजाम देने आए थे। पुलिस ने दो हिस्ट्रीशीटर जले सिंह और सुरेश को हिरासत में लिया है। करीब दर्जनभर आरोपियों के खिलाफ हत्या के प्रयास, मारपीट, तोड़फोड़ और आपराधिक षड्यंत्र जैसी गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया है।

Leave a Reply