orig41 11679268990 1751391930 8vGOoL

घर के पास टांके में दो मासूम बच्चे सहित पति-पत्नी के शव मिले है। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। मौका मुआयना कर विवाहिता के पीहर पक्ष को सूचना दी है। घटना बाड़मेर जिले के शिव थाना इलाके उण्डू गांव रात करीब 8 बजे की है। फिलहाल पुलिस पीहर पक्ष का इंतजार कर रही है। उनके आने के बाद आगे की कार्रवाई करेगी। पुलिस की प्रारंभिक जांच में सुसाइड करना सामने आया है। सामूहिक सुसाइड का मामला पुलिस के अनुसार उण्डू गांव निवासी शिवलाल व उसकी पत्नी कविता उसके दो बेटे मंगलवार रात करीब 8 बजे टांके में गिरने की सूचना ग्रामीणों से मिली थी। इस पर शिव थाने से पुलिस और रामसर डीएसपी मानाराम मौके पर पहुंचे। घटना का मौका मुआयना किया। पुलिस ने फिलहाल पीहर पक्ष को सूचना दी। उनके आने के बाद शवों को बाहर निकाला जाएगा। विवाहिता का पीहर सेवनियाला बायतु है। मौके पर बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गई। पूछताछ में जुटी पुलिस डीएसपी मानाराम गर्ग ने बताया- सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे। एक पिता के दो बेटे है। इसमें एक बेटा बाड़मेर शहर में रहता है। वहीं दूसरा बेटा गांव उण्डू में रहता है। शिवलाल उसकी पत्नी व दो बच्चों का शव टांके में मिला है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि सुसाइड किया है। पूरा घटनाक्रम कैसे हुआ, यह जांच के बाद ही पता चल पाएगा।

Leave a Reply