जालोर | एक तरफ सरकार की ओर से पानी बचाने को लेकर लोगों को जागरूक करने के लिए अभियान चलाया जा रहा है, वहीं दूसरी तरफ जलदाय विभाग के कर्मचारियों की लापरवाही से देवदा गांव में दिन का हजारों लीटर पानी व्यर्थ हो रहा है। लोगांे का कहना है कि यहां पर जब भी पानी की सप्लाई की जाती है टांका ओवरफ्लो होकर हजारों लीटर पानी व्यर्थ बहता है। संबंधित कर्मचारी की ओर से जब भी देवदा गांव मंे स्कूल के पास बने टांके में पानी की सप्लाई की जाती है तो टांका पानी का पूरा भरने के बाद भी उसे बंद नहीं किया जाता है। टांके से पानी ओवरफ्लो होकर व्यर्थ बहने से देवदा से नारणावास जाने वाले सड़क मार्ग पर फैल जाता है।
टांके से व्यर्थ बह रहा हजारों लीटर पानी
