श्रीगंगानगर में रविवार को एमजीएस खेल गांव में जेल प्रशासन और टांटिया यूनिवर्सिटी के बीच आयोजित क्रिकेट सीरीज का रोमांचक मुकाबले के बाद समापन हो गया। टांटिया यूनिवर्सिटी की टीम ने फाइनल मैच में जेल प्रशासन की टीम को 43 रन से हराकर फाइनल मुकाबला जीत लिया। इसी के साथ सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली। फाइनल मैच की शुरुआत जेल प्रशासन के कप्तान, सुप्रीटेंडेंट अभिषेक शर्मा के टॉस जीतने के साथ हुई। उन्होंने पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। टांटिया यूनिवर्सिटी की टीम ने इस मौके का भरपूर फायदा उठाते हुए निर्धारित 20 ओवरों में मजबूत स्कोर खड़ा किया। टीम ने 6 विकेट के नुकसान पर 172 रन बनाए। जिसमें टीम के सभी खिलाड़ियों का बेहतरीन योगदान रहा। टांटिया यूनिवर्सिटी की ओर से डिप्टी डायरेक्टर गुरभजन सिंह, सचिव सुनील सिहाग, डॉक्टर धीरज गोदारा, सुहेल खान और प्रगट सिंह जैसे अनुभवी खिलाड़ियों ने टीम का नेतृत्व किया। बल्लेबाजों ने शानदार बैटिंग करते हुए दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया और स्कोर बोर्ड को तेजी से आगे बढ़ाया। 172 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी जेल प्रशासन की टीम शुरुआत से ही दबाव में नजर आई। हालांकि कुछ खिलाड़ियों ने संघर्ष करने की कोशिश की, लेकिन टांटिया यूनिवर्सिटी की गेंदबाजों के आगे वे टिक नहीं सके। पूरी टीम 18वें ओवर में महज 129 रन ऑलआउट हो गई। टांटिया यूनिवर्सिटी के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए विकेटों की झड़ी लगा दी और अपनी टीम को ऐतिहासिक जीत दिलाई। इस जीत के साथ ही टांटिया यूनिवर्सिटी ने क्रिकेट सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली। विश्वविद्यालय प्रबंधन ने खिलाड़ियों को सम्मानित किया।