Site icon Raj Daily News

टाटा कर्व का पेट्रोल-डीजल वर्जन लॉन्च:शुरुआती कीमत 10 लाख रुपए, ये भारत की पहली कार जिसमें ICE और इलेक्ट्रिक ऑप्शन

new project 16 1725275201 wrjGta

टाटा मोटर्स ने आज यानी, 2 सिंतबर को कर्व के पेट्रोल और डीजल वैरिएंट को लॉन्च किया। एंट्री-लेवल पेट्रोल वेरिएंट की कीमत 10 लाख रुपए है। जबकि डीजल वर्जन की कीमत 11.5 लाख रुपए से शुरू होती है। कर्व को कुल आठ वेरिएंट में पेश किया गया है। इससे पहले 7 अगस्त को टाटा ने कूपे SUV ‘कर्व’ के इलेक्ट्रिक वर्जन को 17.49 लाख की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया था। ये भारत की पहली कार है, जिसमें इलेक्ट्रिक, पेट्रोल और डीजल इंजन ऑप्शन मिलता है। ये भारत की पहली कूपे SUV भी है। इस एसयूवी-कूपे की बुकिंग शुरू हो गई है और डिलीवरी 12 सितंबर, 2024 से शुरू होगी। कर्व का मुकाबला नई सिट्रोएन बेसाल्ट कूपे-एसयूवी के साथ हुंडई क्रेटा, किआ सेल्टोस, मारुति ग्रैंड विटारा, टोयोटा हाइडर, होंडा एलिवेट, एमजी एस्टर और स्कोडा कुशाक जैसी मिड साइज SUVs के साथ होगा। टाटा कर्व: पावरट्रेन
नए एटलस प्लेटफॉर्म पर बेस्ड, कर्व तीन इंजन ऑप्शन्स के साथ आती है: 120hp, 170Nm, 1.2-लीटर तीन-सिलेंडर टर्बो-पेट्रोल मिल, 118hp, 1.5-लीटर डीजल यूनिट और टाटा का नया 1.2-लीटर डायरेक्ट-इंजेक्शन टर्बो- पेट्रोल ‘हाइपरियन’ इंजन। टाटा कर्व: फीचर्स
कर्व का केबिन नेक्सॉन और नेक्सॉन ईवी से लिया गया है, डुअल-टोन बरगंडी और ब्लैक थीम जैसे कुछ बदलावों को छोड़कर। डैशबोर्ड डिज़ाइन और सेंटर कंसोल समान हैं, जबकि चार-स्पोक स्टीयरिंग हैरियर और सफारी से है। इसमें जेस्चर कंट्रोल के साथ सेगमेंट-फर्स्ट पावर्ड टेलगेट, 18-इंच अलॉय व्हील, फ्लश डोर हैंडल, 12.3-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, फुली डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, पैनोरमिक सनरूफ, रिक्लाइनिंग रियर सीट और वेंटीलेटेड फ्रंट सीट है। टाटा कर्व: सेफ्टी
कर्व में सेफ्टी के लिए 6 एयरबैग, लेवल 2 ADAS, ESC, फोर व्हील डिस्क ब्रेक, TPMS, 360-डिग्री कैमरा, ऑटो-होल्ड के साथ इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक दिए गए हैं।

Exit mobile version