Site icon Raj Daily News

टाटा-टेक का मुनाफा 5% बढ़कर ₹170 करोड़:पहली तिमाही में रेवेन्यू ₹1,244 करोड़ रहा, एक साल में कंपनी का शेयर 30% गिरा

ttttt 1752492804 RPaHm7

टाटा टेक्नोलॉजी की पहली तिमाही में कुल कमाई यानी टोटल इनकम 1,308 करोड़ रुपए रही। ये पिछले साल की तुलना में 1.23% ज्यादा है। कंपनी की इस कमाई में ऑपरेशन से रेवेन्यू 1,244 करोड़ रुपए रहा। वहीं अप्रैल से जून तिमाही में कंपनी का टोटल खर्च 1,080 करोड़ रुपए रहा और उसने टोटल 62 करोड़ रुपए का टैक्स चुकाया। टोटल इनकम में से खर्च और टैक्स घटा दें, तो कंपनी को पहली तिमाही में 170 करोड़ रुपए का नेट प्रॉफिट हुआ। ये पिछले साल की तुलना में 5% ज्यादा है। टाटा टेक ने सोमवार (14 जुलाई) को अप्रैल-जून तिमाही (Q1FY26, पहली तिमाही) के नतीजे जारी किए हैं। क्या होता है स्टैंडअलोन और कॉन्सोलिडेटेड? कंपनियों के रिजल्ट दो भागों में आते हैं- स्टैंड अलोन और कॉन्सोलिडेटेड। स्टैंडअलोन में केवल एक यूनिट का वित्तीय प्रदर्शन दिखाया जाता है। जबकि, कॉन्सोलिडेटेड या समेकित फाइनेंशियल रिपोर्ट में पूरी कंपनी की रिपोर्ट दी जाती है। बीते एक साल में शेयर का परफॉर्मेंस कैसा रहा? रिजल्ट से पहले टाटा टेक का शेयर आज 0.72% की तेजी के साथ 713.90 रुपए पर बंद हुआ। कंपनी के शेयर ने पिछले 5 दिन में 1% रिटर्न दिया है। वहीं 1 महीने में शेयर 5% और 6 महीने में 11% गिरा है। एक साल में कंपनी का शेयर 30% गिरा है। केवल इस साल यानी 1 जनवरी से अब तक की बात करें तो कंपनी का शेयर 20% गिरा है। कंपनी की मार्केट वैल्यू 29.07 हजार करोड़ रुपए है।

Exit mobile version