Site icon Raj Daily News

टाटा ने अल्ट्रा EV 7M इलेक्ट्रिक बस रिवील की:फुल चार्ज पर 160km चलेगी 21 सीटर बस, 6 कमर्शियल व्हीकल भी पेश किए

new project 15 1725124362 RSYqVk

टाटा मोटर्स ने अपने लॉन्चिंग इवेंट ‘प्रवास 4.0’ में अल्ट्रा EV 7M इलेक्ट्रिक बस को पेश किया है। टाटा अल्ट्रा EV 7M में 21 पैसेंजर के बैठने की जगह है और कंपनी का कहना है कि इसे भीड़-भाड़ वाले शहर की सड़कों और संकरी गलियों में चलने के लिए डिजाइन किया गया है। टाटा मोटर्स ने अल्ट्रा EV 7M के अलावा अलग-अलग सेगमेंट में कमर्शियल पैसेंजर व्हीकल की एक रेंज पेश की। इनमें टाटा मैग्ना ईवी, टाटा मैजिक बाय-फ्यूल, टाटा अल्ट्रा प्राइम सीएनजी, टाटा विंगर 9S, टाटा सिटीराइड प्राइम और टाटा एलपीओ 1822 शामिल हैं। 2.5 घंटे में फुल चार्ज हो जाएगी ई-बस
टाटा अल्ट्रा EV 7M इलेक्ट्रिक बस में परफॉर्मेंस के लिए 213kW इलेक्ट्रिक मोटर दी गई है। इलेक्ट्रिक मोटर को पावर देने के लिए 200kWh की Li-ion बैटरी बैटरी मिलेगी। ये बैटरी IP67-रेटेड है। कंपनी का दावा है कि बस एक बार फुल चार्ज करने पर 160KM चलेगी। बस फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है, जिससे इसे सिर्फ 2.5 घंटे में फुल चार्ज किया जा सकता है। EBS और ESC जैसे सेफ्टी फीचर्स
फीचर्स की बात करें तो अल्ट्रा EV 7M में इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकिंग सिस्टम (EBS), इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC) और रीजेनरेटिव ब्रेकिंग तकनीक शामिल हैं। इसके अलावा इलेक्ट्रिक बस में बेहतर मॉनिटरिंग के लिए एक ऑटोमेटिक पैसेंजर काउंटर और एक एडवांस्ड इंटेलिजेंट ट्रांसपोर्ट सिस्टम (ITS) भी दिया गया है। भारत में टाटा की 2900 से ज्यादा इलेक्ट्रिक बसें चल रहीं
टाटा मोटर्स ने पूरे भारत में 2,900 से ज्यादा इलेक्ट्रिक बसें चलाई हैं, जो 16 करोड़ किलोमीटर से ज्यादा चल चुकी हैं। टाटा मोटर्स देश में हाइड्रोजन फ्यूल सेल तकनीक के मामले में भी सबसे आगे है। कंपनी का फ्लीट एज प्लैटफॉर्म फ्लीट मैनेजमेंट, व्हीकल अपटाइम और सेफ्टी को बढ़ाने के लिए स्मार्ट तकनीक का इस्तेमाल करती है।

Exit mobile version