पाली के चंडावल के निकट बरसाती पानी के नाले में टापू पर झोपड़ी बनाकर रहने वाला एक दंपती अपनी 15 बकरियों के साथ टापू पर फंस गए। सूचना पर बुधवार को पुलिस मौके पर पहुंची। ग्रामीणों की मदद से रेस्क्यू कर दंपती और 15 बकरियों को बचाया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे। नाले में बरसाती पानी की आवक पाली जिले के बगड़ी नगर थाना क्षेत्र के उदेशी कुआं गांव (चंडावल) के भैरूंजी मंदिर के पास स्थित बरसाती पानी के नाले पर बने टापू पर 68 वर्षीय सोहनलाल चौकीदार अपनी पत्नी इंद्रादेवी के साथ रहता है। उसके पास 15 बकरियां है जिन्हें वहां चराता था। मंगलवार रात को अच्छी बरसात होने से नाले में बरसाती पानी की आवक हो गई। 150 फीट लम्बा रस्सा मंगवाया टापू के चारों तरफ 2 से 3 फीट तक पानी तेज गति से बहने लगा। ऐसे में पशुपालक सोहनलाल ने बगड़ी नगर थाने में सूचना की लेकिन रास्ते बंद होने के कारण बगड़ी नगर थाना पुलिस नहीं पहुंच सकी। चंडावल थाने के ASI प्रहलाद मीणा, हेड कॉन्स्टेबल चेनाराम, कॉन्स्टेबल भागचंद और जितेंद्र मौके पर पहुंचे करीब 150 फीट लम्बा रस्सा मंगवाया गया। बकरियों को कंधे पर लाद कर लाए रस्से का एक छोर ग्रामीणों ने पकड़ा और दूसरा छोर पकड़ कर ग्रामीण पानी में उतरकर टापू तक पहुंचे तथा रस्सा पकड़वाकर दंपती को सकुशल बाहर लाए। उसके बाद 15 बकरियों को कंधों पर उठाकर तो कोई हाथ में पकड़कर पानी पार कर उन्हें भी सकुशल बाहर लेकर आया। दोपहर करीब डेढ़ बजे तक रेस्क्यू चला। दंपती ने पुलिस और ग्रामीणों का धन्यवाद दिया। इनपुट – उगमराज चौहान, चंडावल