प्रतापगढ़ से मध्यप्रदेश जा रही कार का टायर फटने से बेकाबू होकर डिवाइडर से जा टकराई। कार में सवार चार लोग घायल हो गए। सभी को राहगीरों की मदद से पुलिस ने हॉस्पिटल में भर्ती कराया। एयरबैग खुलने से कार सवार लोगों की जान बच गई। हादसा शुक्रवार रात करीब 11 बजे कोतलवाली थाना क्षेत्र में धरियावाद रोड पर हुआ। जानकारी के अनुसार सभी हलवाई धरियावद से रसोइयों का कार्य कर मध्य प्रदेश रतलाम जा रहे थे, इस दौरान अचानक गाड़ी का आगे का टायर फट गया और अनियंत्रित हो गई, गनीमत रही कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। गाड़ी डिवाइडर से टकराते ही एयरबैग खुल गए, जिससे गाड़ी में मौजूद सभी लोग बच गए। राहगीरों ने की सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को एंबुलेंस से धरियावाद हॉस्पिटल में भर्ती कराया। वहीं क्षतिग्रस्त कार कार हाईवे से हटाया गया।