4b87a16a 33c2 4216 9d67 ac43b0331c681721618773382 1721629016 HZ5Z8F

धौलपुर की कोतवाली पुलिस ने टीचर पर हमला करने के आरोपी छात्र को डिटेन किया है। छात्र ने 2 दिन पहले स्कूल में टीचर पर हमला किया था। छात्र के पास से पुलिस ने तलवारनुमा धारदार हथियार बरामद किया हैं। जिससे उसने टीचर पर हमला करने की कोशिश की थी। कोतवाली थाना प्रभारी प्रमेंद्र रावत ने बताया कि 19 जुलाई को स्कूल के टीचर सत्य प्रकाश शर्मा ने थाने में मामला दर्ज कराया था। जिसमें टीचर ने बताया था कि स्कूल के दसवीं कक्षा का एक छात्र नए सत्र में शुक्रवार को पहली बार स्कूल पहुंचा था। इस पर टीचर ने छात्र से अपने पिता को स्कूल लाने की बात कही। पिता को स्कूल में लाने की बात से नाराज होकर छात्र टीचर को धमकी देकर चला गया। उसके थोड़ी देर बाद नाराज छात्र अपने भाई और एक साथी को लेकर स्कूल पहुंच गया, जहां उसने अवैध देसी कट्टा लहराते हुए धारदार लोहे के हथियार से टीचर पर हमला करने की कोशिश की। इसी दौरान क्लास में पढ़ रहे दूसरे छात्रों ने टीचर को बचाकर आरोपी छात्र और उसके साथियों को क्लास से बाहर कर दरवाजा बंद कर दिया। कोतवाली बताया कि थाने में मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने नवाब बाबा की छतरी की घटिया के पास से आरोपी छात्र को डिटेन कर लिया हैं। जिससे पुलिस घटना को लेकर पूछताछ कर रही हैं।

By

Leave a Reply