f2d6f657 292e 4b96 9d19 68d4162393d6 1721810880879 sYgA0f

वैशाली नगर स्थित टैगोर पब्लिक स्कूल में छोटे बच्चों के लिए एक कविता पाठ का आयोजन किया गया। स्टूडेंट्स ने इस कविता पाठ से भाग लेकर अपनी रुचि के अनुसार इंग्लिश कविता की खूबसूरत पंक्तियां सुनाई । प्रत्येक स्टूडेंट ने व्यक्तिगत रूप से अपनी कविता सुनाई । स्टूडेंट्स ने कविता से संबंधित वेशभूषा तथा प्रॉप्स का भी प्रयोग किया। कविताओं के शीर्षक फाइव लिटिल मंकीज, ट्रैफिक लाइट, टेडी बियर और फाइव सेंसेज आदि थे । कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों ने तालियां बजाकर छोटे बच्चों का उत्साहवर्धन किया गया। कार्यक्रम के अंत में स्कूल की प्रिंसिपल भव्या राठौड़ ने नन्हें बच्चों के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कहा कविता साहित्य का वह स्वरूप है जो भावनाओं को व्यक्त करने के लिए विशेष शब्दों का आलंकारिक संयोजन है, इसकी उचित रूप से अभिव्यक्त करना एक कला है जो नियमित अभ्यास द्वारा सीखा जा सकता है।

By

Leave a Reply