जयपुर | मुंबई की 160 साल पुरानी ज्वेलरी फर्म टीबीजेड-द ओरिजिनल कारोबार का विस्तार कर रही है। इसके तहत वैशाली नगर में खोले गए प्रदेश के पहले स्टोर के एक वर्ष पूरे होने पर ग्राहकों को 13 जुलाई तक विशेष लाभ दिया जा रहा है। इस फर्म की शुरुआत 1864 में मुंबई के झवेरी बाजार से हुई थी। कंपनी की पहचान ब्राइडल, ट्रेडिशनल और मॉडर्न ज्वेलरी के लिए है। इसके साथ कंपनी के गहने बीआईएस हॉलमार्क से प्रमाणित है। कंपनी के 12 राज्यों के 27 शहरों में 33 स्टोर संचालित हैं।

Leave a Reply