Site icon Raj Daily News

टीम इंडिया के कोच ने खाटूश्याम बाबा के किए दर्शन:गौतम गंभीर बोले- बाबा के दर्शन करने से मिलती है सुख की अनुभूति

इंडिया क्रिकेट टीम के हेड कोच गौतम गंभीर आज सीकर जिले के खाटूश्याम मंदिर में दर्शन करने के लिए पहुंचे। उन्होंने मंदिर में विधिवत पूजा-अर्चना करके देश की खुशहाली की कामना की। इस दौरान मंदिर कमेटी के मंत्री मानवेंद्र सिंह चौहान, ट्रस्टी नरेंद्र सिंह चौहान और सेवक परिवार के मानवेंद्र सिंह (कान्हा) ने दुपट्टा ओढ़ाकर और प्रतीक चिन्ह देकर गौतम गंभीर का स्वागत किया। बता दें कि आज सुबह ही गौतम गंभीर जयपुर एयरपोर्ट से खाटूश्याम मंदिर के लिए रवाना हुए थे। यहां करीब 2 से 3 मिनट तक मंदिर में दर्शन करने के बाद मंदिर कमेटी ऑफिस में गए। मंदिर कमेटी के सदस्यों ने उनका स्वागत किया। गंभीर के मंदिर में पहुंचने पर लोगों में उनके साथ सेल्फी लेने की भी होड़ लगी रही। मंदिर में दर्शन करने के बाद गौतम गंभीर ने कहा- बाबा के दर्शन करने से सुख की अनुभूति होती है। बता दें कि गौतम गंभीर इससे पहले भी कई बार खाटूश्याम मंदिर में दर्शन करने के लिए पहुंचे हैं। आज खाटू में दर्शन करने के बाद वह सालासर धाम में दर्शन करने के लिए रवाना हो चुके हैं। हाल ही में कई आईपीएल क्रिकेटर भी खाटू में बाबा के दर्शन करने के लिए आए थे।

Exit mobile version