ac8ed556 55c5 481d 9e70 bbe592e4f08a 1721012729022 89IhS4

टीम हेल्पिंग हैंड्स और ओम वेलफेयर के संयुक्त तत्वावधान में पापड़ वालें हनुमान मंदिर के वन क्षेत्र में 101 पौधे लगाए। कार्यक्रम संयोजक रजत डागा व प्रयाग वशिष्ठ ने बताया कि गर्मी को देखते हुए हमारी टीम ने अधिक से अधिक पौधे लगाकर पर्यावरण को शुद्ध रखने की पहल की है आगे भी शहर के आसपास के वन क्षेत्र में पेड़ लगाए जाएंगे जिससे पर्यावरण को शुद्ध रखा जा सके। कार्यक्रम के दौरान समक्ष, सार्थक, मनीष कुमावत, गौरव बंसल, कपिल, विकास यादव, कुलदीप बिजाका , रजत डागा सहित बड़ी संख्या में टीम के सदस्य उपस्थित रहे।कार्यक्रम का समापन एक पेड़ मेरा भी नारे से किया गया।

By

Leave a Reply