टीवी एक्टर आमिर अली ने हाल ही में अपनी शादी और तलाक के बारे में बात की। उन्होंने बताया कि संजीदा शेख से तलाक लेने के बाद वह फिर से प्यार में हैं। साथ ही एक्टर ने यह भी बताया कि वह अपनी बेटी आयरा के संपर्क में भी नहीं हैं। बॉम्बे टाइम्स से बातचीत के दौरान आमिर अली ने अपने तलाक के बारे में कहा, ‘उस समय मैं बहुत ज्यादा परेशान था। मेरे जीवन में अचानक से कई मुश्किलें आ गईं। इससे उबरने में मुझे काफी समय लगा। मेरे आस-पास के लोग यह नहीं समझ पा रहे थे कि आखिर क्या हो रहा है, लेकिन अब सब पीछे छूट चुका है और अब पहले से बेहतर महसूस करता हूं।’ आमिर अली ने कहा, ‘मैंने कभी भी अपनी एक्स वाइफ संजीदा के बारे में खुलकर बात नहीं की, लेकिन फिर भी लोग अपनी मनमर्जी से अफवाहें फैलाते रहे, जिन्हें मैं रोक नहीं सकता। हालांकि, मैंने और संजीदा ने तय किया था कि हम इस बारे में बात नहीं करेंगे और एक-दूसरे की इज्जत बनाए रखेंगे। हमने एक रिश्ता शेयर किया था। मैं कभी भी किसी के बारे में बुरी बात नहीं कर सकता, जिनके साथ मैं रहा हूं। लोग जो चाहें अनुमान लगा रहे थे और लिख रहे थे। लेकिन मैं इस बारे में कुछ नहीं कर सकता।’ अंकिता कुकरेती को डेट करने के सवाल पर उन्होंने कहा, ‘बहुत समय बाद मैं किसी को जान रहा हूं। हर किसी को प्यार मिलना चाहिए। पहले किसी को आगे बढ़ना पड़ा, और अब मैं आगे बढ़ रहा हूं। मैं खुश हूं, क्योंकि मैं उसे अच्छे तरीके से जान पा रहा हूं। यह अलग और अच्छा लगता है। मैं इस समय का आनंद ले रहा हूं। मैं हमेशा उसे कहता हूं कि धन्यवाद, मुझे यह एहसास दिलाने के लिए कि मेरे पास अभी भी दिल है।’ 2021 में लिया था आमिर-संजीदा ने तलाक बताते चलें कि आमिर अली और संजीदा शेख की पहली मुलाकात टीवी शो क्या दिल में है के सेट पर हुई थी। दोनों साथ काम करते हुए रिलेशनशिप में आए थे और दोनों ने 2012 में शादी की थी। साल 2018 में संजीदा शेख ने बेटी को जन्म दिया था। हालांकि 2020 में दोनों अलग हो गए थे। कपल ने 2021 में तलाक लिया था।
टीवी एक्टर आमिर ने संजीदा संग तलाक पर की बात:बोले- खुद को संभालने में काफी वक्त लगा, लेकिन अब मैं खुश हूं
![टीवी एक्टर आमिर ने संजीदा संग तलाक पर की बात:बोले- खुद को संभालने में काफी वक्त लगा, लेकिन अब मैं खुश हूं 1 screenshot 2025 02 05 163903 1738753757 SWewpP](https://rajdailynews.in/wp-content/uploads/2025/02/screenshot-2025-02-05-163903_1738753757-SWewpP.png)