Site icon Raj Daily News

टीवी शो ‘अनुपमा’ में क्या नए ‘वनराज’ बनेंगे रोनित रॉय?:अटकलों को लेकर एक्टर ने तोड़ी चुप्पी

टीवी शो ‘अनुपमा’ को लेकर चर्चा थी कि एक्टर रोनित रॉय अब शो में वनराज शाह का किरदार निभा सकते हैं। जिसके बाद अब रोनित ने अटकलों को लेकर चुप्पी तोड़ी है। टेली चक्कर से बात करते हुए रोनित रॉय ने कहा – मैं अनुपमा नहीं कर रहा हूं। ये खबर पूरी तरह गलत है। मैं वनराज का किरदार नहीं निभा रहा हूं। एक सूत्र ने भी मिड-डे से बातचीत में बताया – शो में वनराज को लेकर कोई नई प्लानिंग नहीं हो रही है। जो बातें चल रही हैं, वो सिर्फ अफवाहें हैं। इसमें कोई सच्चाई नहीं है। रोनित रॉय ने भी कई मीडिया प्लेटफॉर्म पर साफ किया है कि वह यह शो नहीं कर रहे हैं। बता दें कि सीरियल में सुधांशु पांडे यह किरदार निभा रहे थे। हालांकि, उन्होंने 2024 में शो बीच में ही छोड़ दिया था। सुधांशु पांडे ने करीब चार साल तक वनराज का किरदार निभाया था। उनके जाने के बाद से यह किरदार स्क्रीन से गायब है। शो अनुपमा 13 जुलाई 2020 को शुरू हुआ था। इसका प्रोडक्शन राजन शाही और दीपा शाही ने डायरेक्टर्स कट प्रॉडक्शंस के बैनर तले होता है। शो की मुख्य भूमिका में रूपाली गांगुली हैं। हाल के दिनों में इस शो की टीआरपी में गिरावट देखी गई है। इसके चलते मेकर्स नई कहानियां और किरदार लाने की तैयारी कर रहे हैं। शो से कई कलाकार बाहर हो चुके हैं। इनमें गौरव खन्ना, निधि शाह और कुंवर अमर सिंह जैसे नाम शामिल हैं।

Exit mobile version