collage 2024 07 19t141954134 1721378995 Zlazgb

टी-सीरीज के को-ओनर कृष्ण कुमार की बेटी तिशा कुमार का निधन हो गया है। वे सिर्फ 20 साल की थीं। बताया जा रहा है कि उन्हें कैंसर था और जर्मनी में इलाज चल रहा था। टी-सीरीज की तरफ से एक ऑफिशियल में कहा गया कि तिशा का निधन 18 जुलाई को लंबी बीमारी से लड़ते हुए हुआ। तिशा पब्लिक अपीयरेंस कम ही दिया ही करती थीं। उन्हें लाइमलाइट में रहना पसंद नहीं था। उन्हें आखिरी बार 2023 में फिल्म एनिमल की स्क्रीनिंग में देखा गया था। परिवार के लोग जर्मनी लेकर गए थे
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, तिशा का जर्मनी में कैंसर का इलाज चल रहा था। परिवार के लोग काफी दिनों से जर्मनी में ही रहकर उनका इलाज करवा रहे थे। हालांकि तमाम कोशिशों के बाद भी उन्हें बचाया नहीं जा सका। गुरुवार को उन्होंने हॉस्पिटल में ही दम तोड़ दिया। इवेंट्स में न के बराबर दिखती थीं तिशा
पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक, तिशा का जन्म 6 दिसंबर 2006 को हुआ था। तिशा के बारे में पब्लिक डोमेन में बहुत ही लिमिटेड जानकारी है। वे इवेंट्स में न के बराबर दिखती थीं। अंतिम बार उन्हें रणबीर कपूर की फिल्म एनिमल के प्रीमियर में देखा गया था। एनिमल टी-सीरीज के बैनर तले बनी थी। तिशा के पिता कृष्ण कुमार के पिता की बात की जाए तो वे सनम बेवफा जैसी फिल्म से काफी पॉपुलर हुए थे। कुछ फिल्मों में काम करने के बाद वे फुल टाइम प्रोड्यूसर बन गए। आज वे अपने बेटे भतीजे भूषण कुमार के साथ देश की सबसे बड़ी प्रोडक्शन कंपनी में से एक टी-सीरीज का संचालन कर रहे हैं।

By

Leave a Reply

You missed