721d33ba 4ea2 4e89 bbcc 6d9d7865a5ef1720944646569 1720950372 z0ZjIg

सीमेंट के कट्टों से भरा टेंपो रविवार दोपहर पलट जाने से दो मजदूर सहित तीन लोग घायल हो गए। हादसे के बाद राहगीरों की मदद से घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया। इनमें से एक घायल की हालत गंभीर होने पर उसे रेफर कर दिया। जिला अस्पताल में भर्ती कराए गए घायलों ने बताया- मिलिट्री स्कूल में निर्माण कार्य चल रहा है। इसके लिए स्कूल में काम कर रहे दो मजदूर मुन्ना (40) पुत्र वासुदेव और संजय (38) पुत्र जगदीश निवासी रजई का पूरा सीमेंट लेने के लिए धौलपुर आए थे। धौलपुर से सीमेंट के कट्टे लेने के बाद दोनों मजदूर टेंपो ड्राइवर शंकर (42) पुत्र रामजीलाल के साथ टेंपो में सीमेंट रखकर वापस मिलिट्री स्कूल की ओर जा रहे थे। जहां चढ़ाई पहुंचते ही अचानक टेंपो अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे में दोनों मजदूर सहित टेंपो ड्राइवर भी घायल हो गया। घटना के बाद मौके से गुजर रहे राहगीरों की मदद से तीनों घायलों को जिला अस्पताल लाया गया। जिन्हें इमरजेंसी में तैनात ड्यूटी डॉक्टर ने ट्रॉमा वार्ड में शिफ्ट कर दिया। तीनों घायलों में से टेंपो ड्राइवर शंकर की हालत गंभीर होने पर उसे इलाज के लिए रेफर किया गया है। वहीं, दोनों घायलों का जिला अस्पताल में इलाज किया जा रहा है।

By

Leave a Reply