ezgifcom animated gif maker 4 1751739073 Fv3h95

टेक कंपनी टेक्नो (Tecno) ने अपनी पोवा सीरीज में दो नए स्मार्टफोन भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिए हैं। इसमें टेक्नो पोवा 7 और टेक्नो पोवा 7 प्रो स्मार्टफोन शामिल हैं। दोनों ही स्मार्टफोन में यूनिक लुक के साथ-साथ पावरफुल स्पेसिफिकेशन दिए गए हैं। दोनों AI इंडियन लेंग्वेज सपोर्ट से लैस 5G स्मार्टफोन हैं, जो 6000mAh बैटरी के साथ आए हैं। वहीं, प्रो में सोनी सेंसर के साथ 64MP कैमरा दिया गया है। टेक्नो पोवा 7 सीरिज की कीमत 12,999 हजार रुपए से शुरू होती है।

Leave a Reply