Site icon Raj Daily News

टेक महिंद्रा का मुनाफा 34% बढ़कर ₹1,141 करोड़:पहली तिमाही में टोटल इनकम 3.19% बढ़ी, रेवेन्यू ₹13,351 करोड़ रहा

xnfkgjnr 1752665385 zLHVdl

IT कंपनी टेक महिंद्रा की पहली तिमाही में कुल कमाई यानी टोटल इनकम 13,570 करोड़ रुपए रही। ये पिछले साल की तुलना में 3.19% ज्यादा है। कंपनी की इस कमाई में ऑपरेशन से रेवेन्यू 13,351 करोड़ रुपए रहा। वहीं अप्रैल से जून तिमाही में कंपनी का टोटल खर्च 11,952 करोड़ रुपए रहा और उसने टोटल 489 करोड़ रुपए का टैक्स चुकाया। टोटल इनकम में से खर्च और टैक्स घटा दें, तो कंपनी को पहली तिमाही में 1,141 करोड़ रुपए का कॉन्सोलिडेटेड नेट प्रॉफिट हुआ। ये पिछले साल की तुलना में 34% ज्यादा है। टेक महिंद्रा ने बुधवार (16 जुलाई) को अप्रैल-जून तिमाही (Q1FY26, पहली तिमाही) के नतीजे जारी किए हैं। क्या होता है स्टैंडअलोन और कॉन्सोलिडेटेड? कंपनियों के रिजल्ट दो भागों में आते हैं- स्टैंड अलोन और कॉन्सोलिडेटेड। स्टैंडअलोन में केवल एक यूनिट का वित्तीय प्रदर्शन दिखाया जाता है। जबकि, कॉन्सोलिडेटेड या समेकित फाइनेंशियल रिपोर्ट में पूरी कंपनी की रिपोर्ट दी जाती है। बीते एक साल में शेयर का परफॉर्मेंस कैसा रहा? रिजल्ट से पहले टेक महिंद्रा का शेयर आज 1.87% की तेजी के साथ 1,608 रुपए पर बंद हुआ। टेक महिंद्रा का शेयर पिछले 5 दिन में 1% गिरा है। वहीं 1 महीने में शेयर 5% और 6 महीने में 4% गिरा है। एक साल में कंपनी का शेयर 6% चढ़ा है। केवल इस साल यानी 1 जनवरी से अब तक की बात करें तो कंपनी का शेयर 6% गिरा है। कंपनी की मार्केट वैल्यू 1.58 लाख करोड़ रुपए है। टेक महिंद्रा के चेयरमैन हैं आनंद महिंद्रा टेक महिंद्रा को 1986 में स्थापित किया गया था। इसके चेयरमैन आनंद महिंद्रा और चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर (CEO) और मैनेजिंग डायरेक्टर (MD) मोहित जोशी हैं। कंपनी IT सर्विसेज प्रोवाइड करती है।

Exit mobile version