गुरुग्राम की टेनिस प्लेयर राधिका यादव की क्लोज फ्रेंड हिमांशिका सिंकह राजपूत ने दूसरा वीडियो जारी किया है। शनिवार को उसने पहला वीडियो जारी कर राधिका के माता-पिता की वो बातें शेयर की थी, जिनकी वजह से राधिका परेशान थी। दावा किया कि राधिका के मां-बाप उसे बहुत रोक-टोक करते थे। राधिका को घर में घुटन होती थी। राधिका पर बहुत पाबंदियां थीं। अगर वह किसी से बात करती तो उसे बताना पड़ता था कि वह किससे बात करती थी।
इस वीडियो को जारी करते हुए हिमांशिका ने लिखा था- पार्ट-1। आज य यानि रविवार को हिमांशिका ने दूसरा पार्ट-2 बताते हुए दूसरा वीडियो जार जारी किया। इसमें हिमांशिका ने राधिका के मर्डर की चार वजह बताई। यह भी बताया कि राधिका के पिता दीपक यादव उसके मर्डर की प्लानिंग 3 दिन से कर रहे थे। वो इसके लिए वो रिवाल्वर भी लेकर आए थे। ये बातें उसे राधिका के अंतिम संस्कार के दौरान पता चली।
हिमांशिका ने इस वीडियो में आखिर में सवाल पूछा है कि कब तक कब तक लड़कियां पुरुषों की इगो (अहंकार) और रुढीवादी सोच के कारण मरती रहेंगी। कोई बस ये उसे समझा दे या जवाब दे दे। यहां जानिए हिमांशिका ने अपने दूसरे वीडियो में क्या-क्या कहा… न्यूज आर्टिकल देख उसे राधिका की मौत का पता चला
हिमांशिका ने बताया कि 10 जुलाई का दिन में मुझे मेरी एक फ्रेंड का कॉल आता हे, लेकिन मैं किसी वजह से उठा नहीं पाई। इसी दौरान एक न्यूज आर्टिकल मेरे सामने आता है, जिसमें लिखा था कि राधिका यादव की उसके पिता ने गोली मारकर हत्या कर दी। मैं तुरंत राधिका को कॉल करके ये कहना चाहती थी कि थैंक गॉड ये तू नहीं हो सकती। मगर, राधिका का फोन रिसीव नहीं होता। इसके बार मैंने वो आर्टिकल दोबारा देखा हो तो मुझे वो घर दिखता हैं, तो बस ऐसे लगा कि.. यह तो एंड ऑफ वर्ल्ड। मेरे पैरों के नीचे से जमीन चली जाती है। 3 दिन से हो थी राधिका के मर्डर की प्लानिंग
हिमांशिका आगे बताती है कि मैंने तुरंत उसकी सिस्टर को कॉल किया तो राधिका की हत्या की बात पता चलने पर मैं किसी तरह खुद को संभालती हूं। मैं 11 जुलाई को राधिका के अंतिम संस्कार में जाती है तो मुझे पता चलता है कि उसके पिता 3 दिन से उसके मर्डर की प्लानिंग करते है। इसलिए वो रिवाल्वर लाए थे। हत्या के लिए सब कुछ तय कर रखा था
हिमांशिका ने बताया कि राधिका के मर्डर को कैसे करना है, इसकी लिए उसके पिता ने पहले ही सोच रखा था। इसलिए उन्होंने राधिका की मां को दूसरे कमरे में भेज दिया और भाई को बाहर। राधिका का एक कुत्ता है लूना, वो पिटबुल है। वो हमेशा राधिका के पास रहता था। उसे भी घर से बाहर कर दिया गया था। उसे पूरे प्लान के साथ मारा गया। पांच गोलियां कौन सा बाप मारता है। ऐसा राधिका ने क्या कर दिया था। मुझे ये समझ नहीं आ रहा है कि राधिका ने ऐसा क्या ही करा था। हिमांशिका ने बताई चार वजह, जो बनी हत्या की वजह
हिमांशिका ने आगे कहा कि राधिका के पिता दीपक यादव का फ्रेंड सर्किल, वो राधिका की सक्सेस सै ज्यादा जलते थे। वो चार लोग, जिनकी बातें सुनकर राधिका के पिता ने वो गोली चलाई, वो चार बातें ये थे। पहली ये कि ‘ज्यादा मेकअप करने लग गई है’, दूसरा ये कि ‘छोटे कपड़े पहनने लग गई है’, तीसरा ये कि ‘अब तो तू इसके पैसों पर पलने लग गया है’ और चौथी ये कि ‘तू तो इसको अब धंधा ही करवा दे’। पूछा सवाल- कब तक लड़कियां पुरुषों के कारण मरेंगी
हिमांशी ने कहा कि मेरे को कोई इस चीज का जवाब दे दो, कब तक लड़कियां पुरुषों की ऐसी ही रुढिवादी सोच के कारण मरेंगी। मीडिया में चल रहा है कि ये रीलें बनाई है, वो लव जिहाद का कनेक्शन है। बट वो ही, उसके पिता का दिमाग इतना ज्यादा खराब हो रखा था, फेस पर कोई एक्सप्रेशन भी नहीं था। मतलब, वो इंसान को दिख रहा था कि उन्हें साइक्लोजिकल प्रॉब्लम है। बट वो ये है कि बात किससे करें। मुझे ये बात समझ नहीं आता कि आखिर कब तक, कब तक। जो इंसान रीलें बनाता है, उसका अकाउंट प्राइवेट क्यों
हिमांशी ने कहा कि मुझे इस बात का समझ नहीं आ रहा है कि जो इंसान रीलें बनाता है, उसका अकाउंट प्राइवेट क्यों होगा। उसके अकाउंट में सिर्फ 68 लोग है। जो इंसान रील डालता है, उसके कभी इतने कम फालोअर नहीं हो सकते। राधिका ने अपना अकाउंट प्राइवेट कर रखा था। लास्ट रील उसने डाली थी 23 मार्च, 2024। हिमांशिका बोली- राधिका कर चुकी थी गिव अप
हिमांशी ने कहा कि मैं रहीं हूं उसके साथ, मैं जानती हूं उसे, वो बहुत ज्यादा शरीफ थी। पिछले 10 दिनों में उसकी लाइन इनकी नर्क बन गई थी, इतनी नर्क बन गई थी, उसने गिव अप कर दिया था। उसने बोला था कि जैसे तुम कहोगे, जैसे तुम बोलेगे, मैं रहने को तैयार हूं। पहली वीडियो में हिमांशिका ने ये बातें बताई थीं….
