k 2024 07 23t063628683 1721696797 mI0cqT

मोबाइल टेलीकॉम सर्विसेज और महंगी होंगी। ये कंपनियां अगले 12 महीनों में कई बार टैरिफ बढ़ाएंगी। इसी साल 3 जुलाई को टैरिफ 25% बढ़ चुका है। केयरएज रेटिंग्स के मुताबिक इस बढ़ोतरी से टेलीकॉम कंपनियों जियो, एयरटेल और वोडाफोन-आइडिया की प्रति यूजर औसत आय (आरपू) ₹182 से 15% बढ़कर ₹220 हो जाएगी। कंपनियों की तैयारी आरपू ₹300 से ऊपर ले जाने की है। भारती एंटरप्राइजेज के चेयरमैन सुनील भारती मित्तल का कहना है, ‘प्रति यूजर आय ₹300 तक पहुंचने के बाद भी भारत दुनिया का सबसे सस्ता टेलीकॉम मार्केट बना रहेगा। 92% बाजार हिस्सेदारी सिर्फ 3 कंपनियों की डेटा खपत 10 साल में 4 गुना बढ़ी, इसी का फायदा उठा रहीं कंपनियां
देश में इंटरनेट की पहुंच 2014 में सिर्फ 13.5% थी, जो 2024 में चार गुनी यानी 52.2% हो गई। 2018-19 से लेकर 2022-23 के बीच टेलीकॉम इंडस्ट्री की आय 1 लाख करोड़ रुपए बढ़ गई। 2016 में 4जी सर्विसेज शुरू होने के बाद टैरिफ घटा था। इसके बाद देश में इंटरनेट की पहुंच तेजी से बढ़ी। फीचर्स की डिमांड भी बढ़ी। अब 5जी सर्विसेज शुरू हो गई हैं। टेक्नोलॉजी एडवांस होने के साथ ही डेटा का इस्तेमाल भी बढ़ता है। कंपनियां इसी ट्रेंड का फायदा उठाना चाह रही हैं। वित्त वर्ष 2023-24 में टेलीकॉम इंडस्ट्री की कुल आय 2.4 लाख करोड़ रुपए तक पहुंच गई। बीते 10 साल में टेलीकॉम कंपनियां 22 से घटकर 5 रह गई। 7 साल में 36% बढ़ सकता है टैरिफ: बैंक ऑफ अमेरिका
बैंक ऑफ अमेरिका का मानना है कि अगले 5 सालों के दौरान भारत में टेलीकॉम आरपू 13.6% बढ़कर ₹250 और 7 साल में 36.4% बढ़कर ₹300 पहुंचेगा। सिटी रिसर्च का अनुमान है कि एयरटेल आगामी वर्षों में सबसे ज्यादा टैरिफ बढ़ाएगी। वर्ष 2025-26 तक ₹270 और 2027 तक ₹305 तक पहुंच सकता है। प्रति यूजर आय 1 रु. बढ़ने पर प्रॉफिट में 1हजार करोड़ का इजाफा
रेटिंग एजेंसियों के मुताबिक, अगले कुछ साल में टेलीकॉम कंपनियां प्रति यूजर आय ₹80 बढ़ाने के रोडमैप पर काम कर रही हैं। केयरएज रेटिंग्स ने कहा, ‘हमारे विश्लेषण के मुताबिक, आरपू में हर 1 रुपए की बढ़ोतरी से टेलीकॉम इंडस्ट्री का मुनाफा 1,000 करोड़ रुपए बढ़ जाता है।’ 5 साल में 82% बढ़ी प्रति यूजर आय, वोडाफोन-आइडिया के ग्राहक घटे
दूरसंचार विभाग के मेंबर (फाइनेंस) मनीष सिन्हा के मुताबिक 2018-19 में टेलीकॉम कंपनियों की प्रति यूजर औसत आय ₹100 थी। वित्त वर्ष 2023-24 में यह बढ़कर ₹182 हो गई। इसमें 86% हिस्सेदारी 4जी की और करीब 14% हिस्सेदारी 5जी की रही। टेलीकॉम एक्सपर्ट महेश उप्पल ने बताया कि इस साल मई में जियो के ग्राहक 35 लाख और एयरटेल के 9 लाख बढ़े हैं। इन दोनों कंपनियों के उलट वोडाफोन-आइडिया के ग्राहक एक महीने में 17 लाख घटे।

By

Leave a Reply

You missed